ये ITI कोर्सेज करके बनें भारत में एक काबिल रेडियो और टीवी मैकेनिक

Sep 27, 2021, 21:29 IST

रेडियो और टीवी आज भी हमारे दैनिक जीवन का एक अविभाज्य हिस्सा हैं और जब इनमें से कोई भी एक खराब हो जाता है, तो हमारे लिए अपना टाइम पास करना मुश्किल हो जाता है और हम जल्दी ही किसी मैकेनिक से अपने ख़राब रेडियो या टीवी की मरम्मत करवाना चाहते हैं. अगर आप खुद एक रेडियो और टीवी मैकेनिक बनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल जरुर पढ़ें.

ITI Courses for Radio and TV Mechanics in India
ITI Courses for Radio and TV Mechanics in India

रेडियो और टीवी मैकेनिक के बारे में

पिछले अनेक दशकों से रेडियो और टीवी हमारे दैनिक जीवन का जरुरी हिस्सा बने हुए हैं और हम हमेशा यह चाहते हैं कि, हमारा रेडियो और टीवी कभी ख़राब नहीं हो. लेकिन, अगर कभी हमारा रेडियो या टीवी ख़राब हो भी जाए तो हम उसे जल्दी से जल्दी ठीक करवाना चाहते हैं. इसी तरह, अगर आप एक ऐसे स्टूडेंट या प्रोफेशनल हैं जो एक कामयाब रेडियो और टीवी मैकेनिक बनना चाहता है तो इसके लिए आपको कोई सूटेबल कोर्स जरुर ज्वाइन करना चाहिए. अब अक्सर स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि, एक कामयाब रेडियो और टीवी मैकेनिक बनने के लिए उन्हें कौन-सा कोर्स ज्वाइन करना चाहिए? आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि वर्ष 1950 से हमारे देश में 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स को विभिन्न ट्रेड्स में वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, भारत सरकार के तहत डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ एम्पलॉयमेंट एंड ट्रेनिंग (DGET) ने देश के विभिन्न राज्यों  में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (ITIs) और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर्स (ITCs) स्थापित किये हैं और अगर स्टूडेंट्स 10वीं/ 12 वीं क्लास पास करने के बाद किसी ITI से मनचाही फील्ड में ट्रेनिंग कोर्स कर लेते हैं तो वे कभी बेरोजगार नहीं रह सकते और अन्य जॉब सीकर्स की तुलना में उन स्टूडेंट्स को  जॉब मिलने की संभावना अधिक रहती है क्योंकि उन स्टूडेंट्स के पास अपनी वर्क फील्ड में प्रोफेशनल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होता है.    

रेडियो और टीवी मैकेनिक के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन्स

रेडियो और टीवी मैकेनिक बनने के लिए हमारे देश में किसी ITI में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से अपनी 10वीं क्लास साइंस विषय के साथ पास की हो या स्टूडेंट्स के पास कोई समकक्ष योग्यता हो. इसी तरह, स्टूडेंट्स 16 – 25 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के हों (आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है). स्टूडेंट्स अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT) देते हैं जिसमें पास होने वाले स्टूडेंट्स को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) दिया जाता है.

भारत सरकार की अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम: रेडियो और टीवी मैकेनिक कर सकते हैं कोर्स

रेडियो और टीवी मैकेनिक बनने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक और खुशखबरी यह भी है कि मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एम्पलॉयमेंट, भारत सरकार की अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम के तहत स्टूडेंट्स “मैकेनिक रेडियो एंड टीवी” ट्रेड ट्रेनिंग कोर्स भी कर सकते हैं. किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से साइंस विषय के साथ 10वीं क्लास पास स्टूडेंट्स या कोई समकक्ष योग्यता रखने वाले स्टूडेंट्स 3 वर्ष की अवधि वाले इस ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. ITI या ITC से इस फील्ड में ट्रेंड स्टूडेंट्स को 2 वर्ष की छूट भी दी जाती है.

रेडियो और टीवी मैकेनिक के लिए जरुरी स्किल्स

जिस तरह दुनिया में किसी भी पेशे के लिए कुछ निर्धारित स्किल्स आवश्यक होते हैं वैसे ही एक कुशल रेडियो और टीवी मैकेनिक बनने के लिए भी कैंडिडेट्स या जॉब सीकर्स के पास निम्नलिखित स्किल-सेट होना चाहिए:

  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स की आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए.
  • स्टूडेंट्स या पेशेवरों को कम से कम 2 भाषायें तो जरुर आती हों.
  • मैकेनिकल स्किल्स बढ़िया होने चाहिए.
  • अपने हाथों और उंगलियों का इस्तेमाल करने में कुशल हों.
  • अपने पेशे और फील्ड की काफी अच्छी जानकारी रखते हों.
  • टीम वर्क भी है जरुरी.
  • कलर विज़न और हियरिंग अबिलिटीज़ बेहतरीन हों.
  • अपने पेशे और फील्ड में दिलचस्पी रखते हों.

भारत में रेडियो और टीवी मैकेनिक के लिए प्रमुख करियर्स

यूं तो रेडियो और टीवी मैकेनिक का प्रमुख काम रेडियो और टीवी को बनाना या रिपेयर करना ही होता है लेकिन इस फील्ड से जुड़े प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स निम्नलिखित हैं:

  • रेडियो और टीवी मैकेनिक ये पेशेवर रेडियो और टीवी सेट बना सकते हैं या खराब रेडियो और टीवी सेट्स को रिपेयर करने का काम करते हैं.
  • रेडियो नेटवर्क ऑप्टिमाइज़र ये पेशेवर रेडियो नेटवर्क की कवरेज, कैपेसिटी और सर्विस क्वालिटी से संबंधित विभिन्न काम देखते हैं. इसे RAN ऑप्टिमाइजेशन अर्थात रेडियो एक्सेस नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन के नाम से भी जाना जाता है.
  • सिस्टम डिबगर ये पेशेवर रेडियो और टीवी सिस्टम के डिबगिंग टूल्स को हैंडल करते हैं.
  • मीडिया टेक्नीशियन ये पेशेवर ऑडियो-विजुअल मटीरियल्स और इक्विपमेंट्स को ऑपरेट, मेंटेन और ट्रबलशूट करते हैं. मीटिंग्स, लेक्चर्स और सेमिनार्स में ये पेशेवर ऑडियो-विजुअल इक्विपमेंट्स को लगाते और हैंडल करते हैं.
  • इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नीशियन- ये पेशेवर विभिन्न किस्म के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स डिज़ाइन, तैयार, टेस्ट, मैन्युफैक्चर, इनस्टॉल और रिपेयर करते हैं.

रेडियो और टीवी मैकेनिक को मिलता है इतना मासिक वेतन

अगर किसी पेशेवर ने ITI से डिप्लोमा कोर्स किया हो तो शुरू में उसे कम से कम 7 हजार रुपये मासिक मिलते हैं जो कुछ वर्षों के अनुभव के बाद एवरेज 17 हजार रुपये मासिक या उससे अधिक हो जाते हैं. इसके अलावा किसी सरकारी संगठन में लागू ग्रेड वेतन मान के साथ अन्य भत्ते भी मिलते हैं.

रेडियो और टीवी मैकेनिक यहां करें अप्लाई

रेडियो और टीवी मैकेनिक का कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स निम्नलिखित रिक्रूटर्स के पास जॉब के अवसर तलाश कर सकते हैं:

  • रेडियो और टेलीविज़न मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स
  • रेडियो और टेलीविज़न रिपेयरिंग शॉप्स/ वर्कशॉप्स
  • सरकारी कार्यालय और संगठन
  • रेडियो और टीवी सेलिंग आउटलेट्स/ शॉप्स एंड शोरूम्स

रेडियो और टीवी मैकेनिक के लिए अपने कारोबार में भी है अच्छा ग्रोथ स्कोप

जी हां! अगर आपने रेडियो और टीवी मैकेनिक की प्रोफेशनल ट्रेनिंग हासिल की है और आप किसी कंपनी या संगठन में जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप एक रेडियो और टीवी मैकेनिक के तौर पर अपना पेशा भी शुरू कर सकते हैं या फिर रेडियो एंड टीवी रिपेयर शॉप खोल सकते हैं. इस फील्ड में कुछ वर्षों के कार्य अनुभव के बाद और इस फील्ड में आपकी साख बन जाने पर आपकी कमाई भी बढ़िया हो जायेगी.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

कैसे बने AC मैकेनिक या टेक्नीशियन? जाने टॉप कोर्सेज और इंस्टीटूट्स यहां

जानिए प्लम्बर बनने के लिए टॉप कोर्सेज और उन्हें ऑफर करने वाले इंस्टीट्यूट्स

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित ये हैं भारत की प्रमुख स्किल डेवलपमेंट स्कीम्स

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News