भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने इनलैंड ड्रेज मास्टर एवं अन्य पदों के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 21 दिसंबर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- IWAI/R&T/ 10/2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 दिसंबर 2018
रिक्ति विवरण:
इनलैंड ड्रेज मास्टर- 4 पद
लाइसेंस इंजन ड्राईवर- 2 पद
ड्रेज कंट्रोल ऑपरेटर- 7 पद
मास्टर सेकेंड क्लास- 10 पद
ड्राईवर फर्स्ट क्लास- 18 पद
मास्टर थर्ड क्लास- 5 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
इनलैंड ड्रेज मास्टर/लाइसेंस इंजन ड्राईवर/ड्रेज कंट्रोल ऑपरेटर- मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक पास प्रमाणपत्र या समकक्ष.
मास्टर सेकेंड क्लास- द्वितीय श्रेणी से मास्टर योग्यता प्रमाण पत्र. तैराकी का ज्ञान.
ड्राईवर फर्स्ट क्लास- ड्राईवर प्रथम श्रेणी में योग्यता प्रमाणपत्र. तैराकी का ज्ञान.
मास्टर थर्ड क्लास- मास्टर थर्ड क्लास (सारंग) के रूप में योग्यता प्रमाणपत्र. तैराकी का ज्ञान.
आयु सीमा:
इनलैंड ड्रेज मास्टर/लाइसेंस इंजन ड्राईवर/ड्रेज कंट्रोल ऑपरेटर- 30 वर्ष
मास्टर सेकेंड क्लास/ड्राईवर फर्स्ट क्लास/मास्टर थर्ड क्लास- 35 वर्ष
(एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/महिला की आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट)
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन सहायक सचिव (आर एंड टी), आईडब्ल्यूएआई, नोएडा को अन्य भेज सकते हैं. आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2018 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation