JAC 11th Result 2024 Roll Number: झारखंड अकादमिक काउंसिल(JAC) के 11वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। ऐसे छात्र, जिन्होंने 11वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर पहुंच रिजल्ट देख सकते हैं। 11वीं कक्षा में कोडरमा जिला शीर्ष पर है। जिले का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.64% है। कुल 10761 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 10663 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। 10625 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि, यहां सवाल है कि छात्र आसानी से किस प्रकार रिजल्ट देख सकते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम रिजल्ट देखने के तरीकों के बारे में जानेंगे।
Updated-17 May,2024-1:45 PM
jac 11th रिजल्ट 2024 arts: नाम से कैसे चेक करें रिजल्ट
छात्रों को 11वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 देखने के लिए रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा। यदि कोई छात्र नाम के अनुसार 11वीं आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट देखना चाहता है, तो बोर्ड की ओर से ऐसी कोई सुविधा नहीं दी गई है। इसके लिए छात्रों को थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाना होगा।
Updated-17 May,2024-1:23 PM
jac jharkhand gov in: साल 2022 में कितने छात्र हुए थे पास
साल 2022 में 11वीं बोर्ड परीक्षा में 93.07 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। हालांकि, साल 2023 में यह आंकड़ा बढ़ा था।
Updated-17 May,12:55 Pm
jac result .com 11th 2024: साल 2023 में कितना रहा था पास प्रतिशत
साल 2023 के पास प्रतिशत की बात करें, तो 378,376 छात्रों ने पंजीकरण कराय था, जिसमें से 368,402 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 361,615 छात्र पास हुए थे, जिनका कुल पास प्रतिशत 98.15 फीसदी था।
Updated-17 May,2024-12:25 PM
jharkhand board 11th result 2024: कैसे देख सकते हैं रोल नंबर से झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट
यदि कोई छात्र रोल नंबर से अपना जैक का 11वीं का रिजल्ट 2024 देखना चाहता है, तो उसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर पहुंच रिजल्ट पोर्टल पर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा, जिसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा। हालांकि, इस संबंध में हमने नीचे पूरे चरणबद्ध तरीके से रिजल्ट देखने की प्रक्रिया को समझाया है।
jac result .com 11th 2024: कब हुआ था परीक्षा का आयोजन
झारखंड अकादमिक काउंसिल(JAC) की ओर से 27 फरवरी,2024 से लेकर 29 फरवरी,2024 तक परीक्षा का आयोजन किया गया था। बोर्ड की ओर से केवल 3 दिनों में ही साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित कर ली गई थी।
JAC 11th Result 2024 Roll Number: कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा
झारखंड अकादमिक काउंसिल(JAC) की कक्षा 11वीं में इस बार साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स को मिलाकर करीब तीन लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।
JAC 11th Result 2024 Roll Number: ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट
अब हम यह जान लेते हैं कि ऐसे छात्र जिन्होंने जैक 11वीं की परीक्षा दी थी, वे किस प्रकार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैंः
चरण-1-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर पहुंचे
चरण-2-यहां कक्षा 11वीं के एग्जामिनेशन लिंक पर क्लिक करें।
चरण-3-छात्र एक नई विंडो पर पहुंचेंगे, जहां उन्हें रोल नंबर और रोल कोड भरना होगा।
चरण-4-अंत में नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण-5- अब आपका रिजल्ट खुल जाएगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
JAC 11th Result 2024 Roll Number: कैसे मिलेगी मार्क्सशीट
जिन छात्रों ने झारखंड अकादमिक काउंसिल(जैक) की कक्षा11वीं की परीक्षा दी थी, उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपर्युक्त प्रक्रिया से अपनी प्रोविजनल मार्क्सशीट मिल जाएगी। हालांकि, छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्क्सशीट के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation