Official JEE Main 2020 Answer Key jeemain.nta.nic.in पर जारी हो चुकी है। जो कैंडिडेट्स JEE Main 2020 दिया है वे अब JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Answer Key और Question Paper डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट में जारी एक अधिसूचना के अनुसार, यह सुविधा केवल 13.01.2020 से 15.01.2020 (11:50 बजे) तक उपलब्ध होगी। इसलिए छात्रों को जल्द से जल्द JEE Main 2020 Answer Key और Question Paper डाउनलोड कर लेना चाहिए।
जिन उम्मीदवारों को Official JEE Main 2020 Answer Key में कोई गड़बड़ लगती है तो वे इसे 13.01.2020 से 15.01.2020 (11:50 बजे) तक अपना ऑब्जेक्शन रजिस्टर कर सकते हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए 1000/- प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क देना होगा। यदि विद्यार्थियों का ऑब्जेक्शन सही पाया जाता है तो ये शुल्क रिफंड हो जायेगा।
JEE Main 2020 Answer Key Download करने का तरीका :
JEE Main 2020 Answer Key डाउनलोड करने का तरीका नीचे दिया गया है:
1. आधिकारिक वेबसाइट यानी कि jeemain.nic.in पर जाएं।
2. ‘Challenge JEE Main 2020 Answer Key’टैब पर क्लिक करें
3. कोई एक ऑप्शन पर जाकर (Application Number & Password या फिर Application Number & Date of Birth) अपनी डिटेल्स भरें
4. जिन प्रश्नों पर आपत्ति हैं उन्हें सेलेक्ट करें
5. डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करें (रु 1000 प्रति प्रश्न)।
जो स्टूडेंट्स JEE Main 2020 क्लियर करेंगे, वे JEE Advanced 2020 दे सकेंगे। EE Advanced 2020 का आयोजन इस वर्ष 17 मई, 2020 को किया जाएगा। यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अगली परीक्षा होगी। जो अभ्यर्थी JEE Main 2020 क्लियर करेंगे वो JoSAA counselling के माध्यम से NITs, GFTIs और IIITs में एडमिशन के लिए पात्र होंगे।
IIT JEE से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लेख:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation