रक्षा मंत्रालय, 71 सब एरिया ने ग्रुप-सी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 17 फरवरी 2018
पदों का विवरण:
कुल पद- 90 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क- 01 पद
सिविलियन मोटर ड्राईवर- 42 पद
व्हीकल मेकेनिक- 02 पद
क्लीनर- 03 पद
कैंप गार्ड/चौकीदार- 01 पद
सफाईवाला- 01 पद
लेबर- 13 पद
फायरमैन- 25 पद
कुक- 01 पद
लैब असिस्टेंट- 01 पद
शैक्षणिक योग्यता:
लोअर डिवीज़न क्लर्क- 12वीं पास व उम्मीदवार की कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होना आवश्यक है.
सिविलिन मोटर ड्राईवर- 10वीं पास होने के साथ हैवी व्हीकल का सिविल ड्राइविंग लाइसेंस एवं 2 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है.
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
18 से 25 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उमीदवारों का चयन लिखित टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2018 तक अपने आवेदन कमांडिंग ऑफिसर, 5471 ASC Bn (MT) एर्स्टव्हाइल, 5121 ASC Bn (MT)], पिन: 905121 C/O 56 APO के पते पर भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना एवं अप्लीकेशन फॉर्म
---
वर्तमान में चल रही अन्य महत्वपूर्ण भतियां
30000+ रेलवे जॉब्स फरवरी में: RRB, दक्षिणी रेलवे, पश्चिमी रेलवे, दिल्ली मेट्रो रेल और अन्य भर्ती
10000+ जॉब्स 10वीं पास के लिए; डाक विभाग, रेलवे, पुलिस विभाग में हो रही है भर्ती
8301 क्लर्क भर्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)में, करें ऑनलाइन आवेदन
45000+ पुलिस जॉब्स: पायें ऑफिशियल डिटेल्स के साथ पूरी जानकारियां
68500 असिस्टेंट टीचर की वेकेंसी, जाने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और योग्यता मानदंड
बड़ा मौका: देश के 8 आर्मी पब्लिक स्कूलों में निकली टीचर की ढेरों वेकेंसियां, देखें डिटेल्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation