आपका फर्स्ट इम्प्रेशन ही आपका लास्ट इम्प्रेशन है. इसका गहरा प्रभाव पड़ता है और इसका सीधा असर इमेज पर दिखाई देता है. यदि एक बार इमेज ख़राब हो जाए तो उसे लम्बे समय के अनुसाशन से ही सुधारा जा सकता है. पर्सनल लाइफ में तो इसे सुधारने के लिए पर्याप्त समय मिल सकता हैं पर प्रोफेशनल लाइफ में नहीं.खासकर तब जब आप जॉब पाने के लिए इंटरव्यूअर के सामने हों.आपका ख़राब इम्प्रेशन आपकी तत्काल असफलता का कारण बन सकता है.संभव हैं कि आपको जॉब इंटरव्यू में अपनी इमेज सुधारने का दूसरा मौका न मिले.क्योकि, आपके पीछे जॉब सीकर्स की एक लम्बी कतार है.जॉब इंटरव्यू में अच्छा इम्प्रेशन बनाने के लिए, आपको इंटरव्यूअर के सवालों का जवाब ऐसे देना होगा जो आपको अन्य सभी कैंडिडेट्स से अलग करता हो. इस लेख में हमने जॉब इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ प्रचलित सवालों के प्रभावशाली जवाब शामिल किया है जो जॉब इंटरव्यू क्रैक करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
अपने बारे में बतायें
ज्यादातर कैंडिडेट्स इस सवाल के जवाब में ऐसी जानकारियों को शामिल कर लेते हैं जिनका उन्होंने अपने रिज्यूमे में जिक्र किया होता है. जवाब में कुछ नया और रोचक न मिलने पर इंटरव्यूअर अक्सर कैंडिडेट्स को रिजेक्ट कर देता है. यह आप के साथ भी हो सकता है यदि आप जवाब देने का यही तरीका चुनते हैं. इसलिए, जॉब इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब देते समय रिज्यूमे में दिए गए विवरणों के अलावा अपने स्किल्स, एक्सपर्टीज तथा नॉलेज के बारे में बताएं. आप किसी ऐसी घटना का भी जिक्र कर सकते हैं जिसने करियर सेलेक्शन में निर्णायक भूमिका निभाई हो. लेकिन, ध्यान रहे कि आपका जवाब रिज्यूमे में दिए विवरण से इनडायरेक्टली जुड़ा हो. इस तरह के जवाब से आप यह साबित करने में सफल हो सकते हैं कि आपमें उत्साह होने के साथ साथ रोजगार के क्षेत्र में रूचि भी है. जो इंटरव्यूअर को प्रभावित कर सकती है.
आपने इस फील्ड,इंडस्ट्री या कंपनी को क्यों चुना ?
किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए हार्ड वर्क और डीटरमिनेशन के साथ-साथ रूचि की भी ज़रूरत होती है. आप उस क्षेत्र में लम्बे समय उत्साह पूर्वक काम नहीं कर सकते जिसमें आपकी रूचि नहीं है. इसलिए, अपनी रूचि, क्वालिफिकेशन, और एक्सपर्टीज के अनुसार ही अपने करियर का चयन करें. जॉब इंटरव्यू में इंटरव्यूअर के पूछने पर अपने सवाल में इन तथ्यों को शामिल करें तथा प्रोफेशन,सेक्टर या इंडस्ट्री से जुड़े इंटरेस्टिंग जानकारियों को साझा करने कि कोशिश करें. लेकिन ध्यान रखें कि आपका जवाब लम्बा और उबाऊ न हो. क्योंकि लम्बे और उबाऊ जवाब से इंटरव्यूअर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इस तरह का जवाब, इंटरव्यूअर में आपके प्रति रूचि बनाये रखेगा जिसका फायदा कैंडिडेट सेलेक्शन प्रोसेज में मिल सकता है
आप अपने आपको अगले पांच सालों में कहाँ देखना चाहते हैं?
आप तब तक अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते हैं जब तक आप अपना लक्ष्य निर्धारित नहीं कर लेते हैं. एक उद्देश्य रहित प्रोफेशनल कंपनी के विकास और सफलता में बाधा बन सकता है. वास्तव में,इस सवाल के जवाब में इंटरव्यूअर आपकी महत्वकांक्षा और उद्देश्य के बारे में जानना चाहता है. इसलिए इस सवाल का जवाब देते हुए अपने एम्बिशन और एम के बारे में बताएं. पूछे जाने पर एक्शन प्लान भी साझा करने की कोशिश करें. लेकिन, यह ध्यान रखें कि आपका इंटरव्यूअर आपके प्लान में दिलचस्पी ले रहा है या नहीं. यदि इंटरव्यूअर दिलचस्पी नहीं ले रहा हैं तो अपने जवाब को सिमित शब्दों में ख़त्म कर दें. इससे इंटरव्यूअर में आपके प्रति विश्वास पैदा होगा जो जॉब इंटरव्यू में आपकी सफलता को सुनिश्चित कर सकता है.
आपने अपनी लास्ट कंपनी क्यों छोड़ी ?
इस सवाल का जवाब देते समय खासकर तब जब आप इंटरव्यूअर के कमरे में हैं अपने फैसलों के लिए दूसरों को दोष न दें. क्योंकि, यह आपकी प्रोफेशनल इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही साथ, जिम्मेदारी न लेने कि कमजोरी को भी उजागर कर सकता है. इसलिए, अपने पिछले मैनेजर, को-वर्कर्स और एम्पलॉयर के बारे में कुछ भी निगेटिव न बोलें. बल्कि, अपना जवाब पॉजीटिव रखें और करियर ग्रोथ को लास्ट कंपनी छोड़ने के मुख्य कारण में शामिल करें. इससे आपकी प्रोफेशनल इमेज मजबूत होगी जो जॉब इंटरव्यू में आपकी सफलता का कारण बन सकती है.
हमें आपको क्यों सेलेक्ट करना चाहिए ?
यह प्रश्न वास्तव में एक ऐसा अवसर होता है जिसका फायदा जॉब सीकर अपने हित में उठा सकता है. इस सवाल का जवाब देते समय, आपके सेलेक्शन से कंपनी को होने वाले संभावित फायदे पर केन्द्रित रहें तथा जवाब में अपनी स्किल्स, नॉलेज या अन्य पर्सनालिटी ट्रेट्स को शामिल करें. इस तरह जवाब देने से आप इंटरव्यूअर को यह समझाने में सफल हो सकते हैं कि आपका सेलेक्शन कंपनी के लिए मुनाफे का सौदा है,जो जॉब इंटरव्यू में सफल होने में आपकी मदद कर सकता है.
आखिरकार
इंटरव्यू रूम में कैंडिडेट्स की बढ़ती तादाद के साथ बढ़ते कॉम्पिटिशन के दौर में, अच्छी छाप छोड़कर जॉब हासिल करना बेहद मुश्किल हो गया है. लेकिन, जॉब इंटरव्यू के सवालों के प्रभावशाली जवाबों कि मदद से इस मुश्किल काम को भी आसानी से किया जा सकता है. इस लेख में हमने जॉब इंटरव्यू क्वेश्चन्स के कुछ जवाबों को शामिल किया है जो जॉब इंटरव्यू क्रैक करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation