इंडियन रेलवे देश का वह सबसे बड़ा सरकारी विभाग है जो अपने अलग अलग डिपार्टमेंट में हज़ारों लोगों को रोजगार देता है. इंडियन रेलवे अपने यहाँ एम्प्लोई की भर्ती के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा ऑनलाइन परीक्षाएँ आयोजित किया करता है. यह अलग अलग ग्रुपों में विभिन्न पदों के लिए कैंडिडेट्स का चुनाव करता है. आज जब शिक्षा के महत्त्व को छोटे छोटे गाँवों कस्बों तक में समझा जाने लगा है तब ऐसे समय में अधिकतर लोग अच्छे खासे शिक्षित हैं और यही वजह है कि सरकारी विभागों में छोटे छोटे पदों के लिए भी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 10वीं, 12वीं से नीचे नहीं होती ऐसे में रेलवे उन चुनिन्दा सरकारी विभागों में से एक है जो अपने यहाँ आठवीं पास कैंडिडेट को भी जॉब ऑफ़र करता है.
ज़माने के मुताबिक आज हर कोई ऊँची तालीम हासिल करना चाहता है पर कई बार कुछ विशेष कारणों से मजबूरीवश बहुत से विद्यार्थियों का यह मनोरथ पूर्ण नहीं हो पाता और वे उच्च शिक्षा पूरी करने से वंचित रह जाते हैं और यह सोच कर निराश हो जाते हैं कि इतनी कम शिक्षा में उसे कोई सरकारी नौकरी नहीं मिल पाएगी. ऐसे विद्यार्थियों को निराश होने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं आठवीं पास युवाओं के लिए रेलवे में कौन कौन सी होती है सरकारी नौकरियाँ और किन-किन पदों पर होती है अक्सर भर्तियाँ.
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी ) निम्नलिखित सरकारी पदों के लिए समय समय पर जॉब आमन्त्रित करता रहता है-
पद का नाम - अपरेंटिस (वेल्डर ट्रेड)
शैक्षणिक योग्यता - इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से आठवीं पास है.
आयु सीमा - 18 वर्ष से 31 वर्ष
पद का नाम - इलेक्ट्रिशियन
शैक्षणिक योग्यता - इस पद के लिए भी शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 8 वीं है.
आयु सीमा - 18 वर्ष से 31 वर्ष
पद का नाम - ट्रैकमैन
कार्य - ट्रैक के रखरखाव का काम
शैक्षणिक योग्यता - इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता पहले दसवीं पास हुआ करती थी थी जो अब घटा कर आठवीं पास कर दी गई है.
आयु सीमा - 18 वर्ष से 31 वर्ष
सैलरी - लगभग 18000 रूपए प्लस अलायन्स
पद का नाम - हेल्पर
कार्य - चीजों को एक जगह से दूसरी जगह रखना, पहुँचाना इत्यादि.
इन पदों के अलावा फील्ड बॉय, डिलीवरी बॉय, वेल्डर आदि के पोस्ट भी आठवीं पास कैंडिडेट के लिए होते हैं.
रेलवे के ये पोस्ट्स ग्रुप डी के पोस्ट्स होने की वजह से कैंडिडेट इन पदों पर जॉब करने में कतराते हैं क्योंकि इन पदों के लिए सैलरी कुछ कम हुआ करती है परन्तु रेलवे एक ऐसा सरकारी विभाग है जो अपने यहाँ एम्प्लोई को बहुत सी सुविधाएँ भी प्रदान करता है जैसे - गवर्मेंट क्वार्टर, मेडिकल सुविधाएँ इत्यादि. इसलिए कैंडिडेट्स बेहिचक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े करेंट अफेयर्स
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े जनरल नॉलेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation