झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य) – 2016 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी, 2017 (रविवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 02 बजे से दोपहर 04 बजे तक दो सत्रों में रांची के विभिन्न परीक्षा केन्दों में किया जायेगा.
मुख्य परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र/ एडमिट कार्ड दिनांक 29 दिसंबर, 2016 से आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.jssc.in से आवेदन संख्या एवं जन्म तिथि डालकर डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड अलग से डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं. उम्मीदवार डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य) – 2016 हेतु जारी विस्तृत विज्ञापन विज्ञापन स. 18/ 2016 और विज्ञापन विज्ञापन स. 19/ 2016 की जॉब अधिसूचना भी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य) – 2016: कार्यक्रम
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली खान निरीक्षक एवं मोटरयान निरीक्षक के 45 पदों के लिए वेकेंसी
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग में निकली मोटरयान निरीक्षक के 04 पदों के लिए बैकलॉग वेकेंसी
झारखंड कर्म. चयन आयोग: डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य) – 2016: कार्यक्रम घोषित
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (मुख्य) – 2016 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation