काँगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक द्वारा शीघ्र ही ग्रेड II,III और IV के 350 पद घोषित किए जाने की आशा है. यह निर्णय केसीसी निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया था, जो बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिफैया के पर्यवेक्षण के अंतर्गत आयोजित की गई थी. रिक्त पदों की आधिकारिक घोषणा आरसीएस द्वारा इस प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद की जाएगी.
350 कर्मचारियों की भर्ती करने का निर्णय बैंक की शाखाओं के कार्यों की बढ़ती संख्या के सुचारु निष्पादन के लिए आवश्यक मानव-संसाधन की कमी पूरी करने के लिए लिया गया है.
काँगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने सूचित किया है कि ग्रेड II,III और IV के इन 350 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड आयोजित करेगा. भर्ती-प्रक्रिया जून के महीने में प्रारंभ होने की आशा है.
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी के अवसर तलाशने वाले अभ्यर्थियों को यह अवसर हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. वे इस साइट के माध्यम से इससे संबंधित नवीनतम गतिविधियों पर दृष्टि रख सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation