Kendriya Vidyalaya (KV) Jalandhar Recruitment 2020: केंद्रीय विद्यालय नंबर 4, जालंधर कैंट ने पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, डॉक्टर, नर्स, स्पोर्ट्स कोच, योग टीचर, म्यूजिक टीचर, डांस टीचर, जर्मन टीचर, काउंसलर, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर और आया के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 15 फरवरी 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
• आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 फरवरी 2020
- चयनित उम्मीदवारों की सूची - 23 फरवरी 2020
• टीजीटी, पीआरटी और कंप्यूटर प्रटीचर लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि- 22 फरवरी 2020
• पीजीटी/टीजीटी लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि- 24 फरवरी 2020
• पीआरटी और कंप्यूटर प्रटीचर लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि - 25 फरवरी 2020
• विविध श्रेणियां लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि - 26 फरवरी 2020
• समय - सुबह 09.00 बजे
केंद्रीय विद्यालय रिक्ति विवरण:
• पीआरटीएस
• पीजीटी - अंग्रेजी, हिंदी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस , ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस , कंप्यूटर साइंस
• मिसलेनियस - डॉक्टर, नर्स, स्पोर्ट्स कोच, योग टीचर , म्यूजिक टीचर , डांस टीचर , जर्मन टीचर , काउंसलर, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर और आया.
पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
• काउंसलर - बीए/बीएससी (साइकोलॉजी) के साथ काउंसलिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट तथा स्कूलों में छात्रों को करियर/शैक्षणिक परामर्श प्रदान करने या भारत की रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया के साथ वोकेशनल काउंसलर के रूप में पंजीकरण का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव.
• नर्स - बीएलएस प्रमाण पत्र के साथ डिग्री या डिप्लोमा धारक
• स्पोर्ट्स कोच – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और बी.पी.एड.एड.ईडी.
• म्यूजिक टीचर एसेंशियल - 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से म्यूजिक में बैचलर डिग्री और
2) अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता.
• आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर - ड्राइंग/आर्ट एंड क्राफ्ट में डिग्री/डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और अनुभव.
• योग टीचर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से योग में एक वर्ष की ट्रेनिंग.
• आया - 12वीं पास.
अधिक जानकारी के लिए, विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट (KVS) | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
SBI SO Notification 2020: 106 स्पेशलिस्ट ऑफिसर और क्लेरिकल कैडर के लिए ऑनलाइन आवेदन करें @bank.sbi
ESIC, नोएडा भर्ती 2020: 42 सीनियर रेजिडेंट एवं स्पेशलिस्ट पदों के लिए करें आवेदन
गुजरात विद्यापीठ भर्ती 2020: 24 सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
केंद्रीय विद्यालय पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी व अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार no4jalandhar.kvs.ac.in के माध्यम से या विद्यालय कार्यालय से बायोडाटा डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन 15 फरवरी 2020 तक जमा कर देना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation