केरल खनिज और धातु लिमिटेड (KMML) ने "टाइटेनियम स्पंज प्लांट" के लिए इंजीनियर, सुरक्षा अधिकारी, प्रोसेस ऑपरेटर, तकनीशियन, जूनियर विश्लेषक, तकनीशियन एवं मैकेनिस्ट, खलासी के कुल 49 पदों पर अनुबंध (एक वर्ष) के आधार पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे हैं. पात्र उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित फॉर्म में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना संख्या - TSP/PD/R-93/17
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 13 अक्टूबर 2017
KMML में पदों का विवरण:
कुल पद - 49
• प्रोसेस इंजीनियर - 06 पद
• मैकेनिकल इंजीनियर - 04 पद
• इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियर - 02 पद
• विद्युत इंजीनियर - 01 पद
• सुरक्षा अधिकारी - 01 पद
• प्रोसेस ऑपरेटर -14 पद
• तकनीशियन (फिटर) - 08 पद
• तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन) - 01 पद
• तकनीशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन) - 03 पद
• तकनीशियन (वेल्डर) - 02 पद
• जूनियर विश्लेषक - 02 पद
• तकनीशियन एवं मैकेनिस्ट - 01 पद
• तकनीशियन (स्पंज हैंडलिंग) - 02 पद
• खलासी - 02 पद
इंजीनियर और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• इंजीनियर (प्रोसेस / मैकेनिकल / इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रिकल) - उम्मीदवार ने सम्बंधित विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो.
• सुरक्षा अधिकारी – उम्मीदवार के पास औद्योगिक सुरक्षा में डिग्री / डिप्लोमा के साथ इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
• प्रोसेस ऑपरेटर – उम्मीदवार ने केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या रसायन विज्ञान में बीएससी की हो.
• तकनीशियन (फिटर) – उम्मीदवार के पास फिटर के ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
आयु सीमा:
36 साल
KMML में इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन फॉर्म, 13 अक्टूबर 2017 तक महा प्रबंधक (पी एंड ए / ईडीपी) पी.बी. न. -4, शंकरमंगलम, चावारा, कोल्लम, केरल - 691583 के पते पर भेज सकते हैं.
Comments