भारतीय डाक का देश में विशाल नेटवर्क है. समूचे भारत में 1,55,015 डाकघरों का विशाल तंत्र फैला हुआ है जाहिर है कि इतने बड़े नेटवर्क को चलाने के वृहद् संख्या में एम्प्लोयी की आवश्यकता होती है. इसके लिए भारतीय डाक विभाग समय समय पर विभिन्न पदों के लिए रिक्तियाँ आमन्त्रित करता है. भारतीय डाक विभाग अपने यहाँ मुख्य रूप से पोस्ट मैन, मेल गार्ड, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस ), पोस्टल असिस्टेंट, ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस ), सौटिंग असिस्टेंट ,डाकिया, स्टाफ कार ड्राईवर, डाक सहायक, आदि पदों के लिए बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी की भर्ती की सुचना निकलता रहता है. तो आइए दोस्तों आज हम जानते हैं कि डाक विभाग में कैसे होती है भर्ती और कौन कौन से होते हैं पद-
इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं कैंडिडेट्स के लिए आवश्यक पात्रता मानदण्डों की. इन सभी पदों के लिए वांछित पात्रता मानदण्ड लगभग समान हीं होती है.
सामान्यतः सभी पदों के लिए मैट्रिकुलेशन या समकक्ष उतीर्ण होना अनिवार्य है. कुछ पदों के लिए आईटीआई तथा कुछ के लिए कैंडिडेट का 12 वीं पास होना आवश्यक है तो कुछ पदों के लिए कैंडिडेट के पास तीन महीने का कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
इन सभी पदों के लिए कैंडिडेट का चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार या 10 वीं / 12 वीं में कैंडिडेट द्वारा प्राप्त अंकों या मेरिट लिस्ट के आधार पर अथवा इंडिया पोस्ट द्वारा तय निजी मानदण्डों और निर्णयों के आधार पर या फिर अन्य मोड के आधार पर होता है. कई मामलों में एक्सपीरियंस् कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाती है तो कई बार फ्रेशर्स को.
आइए अब जानते हैं भारतीय डाक विभाग के कुछ ऐसे सरकारी पदों, उसके लिए आवश्यक योग्यताओं तथा चयन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जिनके लिए भारतीय डाक विभाग अक्सर रिक्तियाँ निकलता रहता है.
पद का नाम - स्टाफ कार ड्राईवर
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10 वीं पास.
चयन प्रक्रिया - चयन या लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार 10 वीं / 12 वीं में कैंडिडेट द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर अथवा इंडिया पोस्ट द्वारा तय निजी मानदण्डों और निर्णयों के आधार पर या फिर अन्य मोड के आधार पर. कई मामलों में एक्सपीरियंस् कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाती है तो कई बार फ्रेशर्स को.
पद का नाम - ग्रामीण डाक सेवक
शैक्षणिक योग्यता - कैंडिडेट के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं की डिग्री होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया - इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन 10 वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है.
आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष .एसटी/एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पाँच साल की छूट. ओबीसी / एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन साल की छूट.
पद का नाम - डाक सहायक
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्थान से 12 वीं पास.
आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष
चयन प्रक्रिया - चयन या लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार, 10 वीं / 12 वीं में कैंडिडेट द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर अथवा इंडिया पोस्ट द्वारा तय निजी मानदण्डों और निर्णयों के आधार पर या फिर अन्य मोड के आधार पर.
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े करेंट अफेयर्स
पद का नाम - मल्टी टास्किंग स्टाफ
शैक्षणिक योग्यता - देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं की डिग्री या आईटीआई का प्रमाण पत्र.
आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष
चयन प्रक्रिया - चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार, 10 वीं / 12 वीं में कैंडिडेट द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर अथवा इंडिया पोस्ट द्वारा तय निजी मानदण्डों और निर्णयों के आधार पर या फिर अन्य मोड के आधार पर.
पद का नाम - मेल गार्ड
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10 वीं पास.
चयन प्रक्रिया - चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार या 10 वीं / 12 वीं में कैंडिडेट द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर अथवा इंडिया पोस्ट द्वारा तय निजी मानदण्डों और निर्णयों के आधार पर या फिर अन्य मोड के आधार पर . कई मामलों में एक्सपीरियंस् कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाती है तो कई बार फ्रेशर्स को.
इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए पढ़े जनरल नॉलेज
पद का नाम - डाकिया
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10 वीं पास.
सैलरी - लगभग 21700 रूपए प्रति महीने.
आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष.
डाक विभाग का सफ़र:
भारत में डाक व्यवस्था की स्थापना या शुरुआत लार्ड क्लाइव के द्वारा 1766 ईस्वी में की गई थी. हज़ारों सालों का सफ़र तय करने के बाद आज भारतीय डाक दुनिया में सबसे बड़ा और बेहतरीन डाक प्रणाली बन चुका है. अनेक वर्षों पुरानी इस संस्था में आज समूचे हिन्दुस्तान में डेढ़ लाख से भी अधिक पोस्ट ऑफिस हैं. भारतीय डाक का मूल लक्ष्य देश के प्रत्येक नागरिक तक मेल, पार्सल,धन हस्तांतरण, बीमा, बैंकिंग और खुदरा सेवाओं को तेज़ी और विश्वसनीयता के साथ मुहैया कराना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation