विलेज रेवेन्यु ऑफिसर का पद राज्य सरकार के अधीन ग्रामीण स्तर पर होता है. विलेज रेवेन्यु ऑफिसर का कार्य होता है कि वह नियुक्ति या तैनाती के स्थान पर गांव से सरकारी राजस्व के संग्रहण एवं विकास के लिए कार्य करे. विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे और विभिन्न परियोजनाओं या कार्यक्रमों के प्रभावों या परिणामों का मूल्यांकन करके रिपोर्ट बनाये.
विलेज रेवेन्यु ऑफिसर की भूमिका पंचायत स्तर होती है जिसकी भूमिका ग्राम पंचायत स्तर के सभी राजस्व से जुड़े कार्यों को निपटाने के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए विलेज रेवेन्यु ऑफिसर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपको ग्रामीण स्तर पर राजस्व संग्रह से संबंधित किये जाने वाले प्रशासनिक कार्यों, नियमों, आदि अच्छी समझ हो और क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार गांव के विकास में प्रमुख दायित्व निभाने में सक्षम होना चाहिए.
विलेज रेवेन्यु ऑफिसर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
विलेज रेवेन्यु ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को संबंधित राज्य की आधिकारिक भाषा में कार्य करने, बोलने एवं समझने में पारंगत होना चाहिए.
विलेज रेवेन्यु ऑफिसर के लिए कितनी है आयु सीमा?
विलेज रेवेन्यु ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 44 वर्ष के बीच हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
विलेज रेवेन्यु ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया
विलेज रेवेन्यु ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर एकेडमिक रिकॉर्ड और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन और सचिवीय योग्यता (अंग्रेजी, मानसिक योग्यता, लॉजिकल रिजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, अरिथमेटिक एबिलिटी) से जुड़े प्रश्न होते हैं.
कितनी मिलती है विलेज रेवेन्यु ऑफिसर को सैलरी?
विलेज रेवेन्यु ऑफिसर के पद पर रु. 16400-49870 के अनुसार सैलरी दी जाती है. जिन संगठनों में सातवां वेतन आयोग लागू नहीं हुआ है वहां समकक्ष ग्रेड के अनुरूप सैलरी दी जाती है.
विलेज रेवेन्यु ऑफिसर की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
विलेज रेवेन्यु ऑफिसर का पद राज्य सरकार के अधीन ग्रामीण स्तर पर होता है. इसलिए इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संस्थानों में समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation