टेक्निकल असिस्टेंट या तकनीकी सहायक का पद विभिन्न निजी एवं सरकारी संगठनों में होता है और टेक्निकल असिस्टेंट का कार्य क्षेत्र हेल्थकेयर, साइंस, कंप्यूटर विज्ञान, एजूकेशन और आर्ट्स के क्षेत्रों में होता है. टेक्निकल असिस्टेंट के कार्य अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग लेकिन क्लैरिकल प्रकृति के होते हैं. हालांकि आमतौर पर सभी टेक्निकल असिस्टेंट के पद की भूमिका संबंधित क्षेत्र के अन्य पदों के सहायक रूप में होती है.
टेक्निकल असिस्टेंट के कार्यो में डाटा मैनेजमेंट, डेवेलपिंग करेस्पॉन्डेंस या स्प्रेडशीट, रिपोर्ट बनाना और फाइल पेपरवर्क करना शामिल होता है. टेक्निकल असिस्टेंट नई भर्ती के लिए के लिए भी सहायता करते हैं और इक्विपमेंट्स के रख-रखाव सुनिश्चित करना होता है.
टेक्निकल असिस्टेंट के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
टेक्निकल असिस्टेंट की सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता क्षेत्र, विभाग और संगठन के अनुसार अलग-अलग होती है. ज्यादातर मामलों में टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 10वीं, 12वीं एवं बैचलर्स डिग्री के साथ कंप्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा मांगा जाता है. वहीं, टेक्निकल पदों के लिए इंजीनियरिंग की संबंधित विधा में डिप्लोमा होना आवश्यक होता है.
ऐसे उम्मीदवार जिन्हें संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होता है उन्हें अंतिम चयन में वरीयता दी जाती है.
टेक्निकल असिस्टेंट बनने के लिए आवश्यक आयु सीमा
टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीवारों की आयु 18 वर्ष 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. हालांकि कई विभागों में अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होती है. इसके अतिरिक्त आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है.
टेक्निकल असिस्टेंट की सरकारी नौकरी की चयन प्रक्रिया
टेक्निकल असिस्टेंट की सरकारी नौकरी की चयन प्रक्रिया क्षेत्र, विभाग और संगठन के अनुसार अलग-अलग होती है. हालांकि, आमतौर पर सभी प्रकार की चयन प्रक्रियाओं में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होते हैं. कुछेक मामलों में इंटरव्यू अनिवार्य नहीं होती है और अंतिम चयन लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरीफेकेशन के आधार पर ही होता है.
टेक्निकल असिस्टेंट की सैलरी
टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर सैलरी संबंधित नियोक्ता की प्रकृति (केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्वायत्त संस्थान, शैक्षणिक संस्थान, आदि) के आधार पर अलग-अलग होती है. टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर छठे वेतन आयोग के अनुरूप पे-बैंड-1 (रु.5200-20200 एवं ग्रेड पे) के अनुसार सैलरी दी जाती है. जबकि सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पे-बैंड-2 (रु.9300-34800 एवं ग्रेड पे) के अनुरूप वेतन दिया जाता है.
टेक्निकल असिस्टेंट की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
टेक्निकल असिस्टेंट की सरकारी नौकरियां केंद्र व राज्य सरकार के ज्यादातर सभी मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों में निकलती रहती है. इनमें से कुछेक के लिए भर्ती केंद्र स्तर पर कर्मचारी चयन आयोग और राज्य स्तर पर संबंधित राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जाती है. इसके अतिरिक्त कई संगठन और शैक्षणिक संस्थान भी टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर सीधी भर्ती का आयोजन करते हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation