मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (MoEF) ने साइंटिस्ट के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 4 दिसंबर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 01/02/2017 – P. III
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 4 दिसंबर 2017
पदों का विवरण:
कुल रिक्त पद- 18 पद
Total Posts - 18
मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज- 11 पद
- साइंटिस्ट - 'F' in Level - 13 A, Rs. 131100-216600 - 04 पद
- साइंटिस्ट - 'D' in Level - 12 A, Rs. 78800-209200 - 01 पद
- साइंटिस्ट - 'D' in Level - 11, Rs. 67700-2098700 - 05 पद
- साइंटिस्ट ‘B’ in Level 10 पे मेट्रिक्स Rs. 56100 – 177500 - 01 पद
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया - 03 पद
- साइंटिस्ट – ‘B’ (केमिस्ट) in Level 10 of Pay Matrix of Rs. 56100 – 177500 - 03 पद
नेशनल रिवर कंजर्वेशन डायरेक्टरेट- 04 पद
- साइंटिस्ट – ‘E’ in Level 13 of Pay Matrix of Rs. 118500 – 214100 - 02 पद
- साइंटिस्ट – ‘D’ in Level -12, Rs. 78800- 209200 - 01 Post
- साइंटिस्ट ‘B’ in Level 10 of Pay Matrix of Rs. 56100 – 177500 - 01 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- पोस्ट नं-1 एवं 2 के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री एवं उम्मीदवार के पास 16 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है.
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 4 दिसंबर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं
Comments