ग्लोबल लेवल पर MBA कोर्सेज करवाने वाले सबसे लोकप्रिय इंटरनेशनल एजुकेशन हब

अगर आप दुनिया के किसी टॉप बी-स्कूल से MBA की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां आपके लिए दुनिया के कुछ टॉप बी-स्कूल्स के बारे जानकारी पेश है. दुनिया के किसी टॉप बी-स्कूल से MBA की डिग्री हासिल करने पर आपको अपना करियर शुरू करने के लिए ग्लोबल एक्सपोज़र मिलेगा.

आजकल पूरी दुनिया एक ग्लोबल विलेज के रूप में बदल गई है. दुनिया भर के अधिकतर देश विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मामलों के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर कई किस्म के कारोबार भी कर रहे हैं. ऐसे में, हमारे देश के स्टूडेंट्स के साथ अन्य देशों के भी लाखों स्टूडेंट्स हर साल इंटरनेशनल लेवल पर टॉप यूनिवर्सिटीज़ और मैनेजमेंट/ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स से अनेक एजुकेशनल या प्रोफेशनल डिग्रियां हासिल कर रहे हैं. आजकल विश्व स्तर के टॉप बी-स्कूल्स देश-विदेश के स्टूडेंट्स को MBA प्रोग्राम्स करवा रहे हैं. अगर आप इंटरनेशनल लेवल की किसी टॉप यूनिवर्सिटी या इंस्टीटयूट से अपनी MBA की डिग्री हासिल करते हैं तो फिर, आप पूरी दुनिया के किसी भी देश में बिजनेस मैनेजमेंट की फील्ड में अपना शानदार करियर शुरू कर सकते हैं. पूरी दुनिया में आजकल स्टूडेंट्स के लिए वीज़ा नॉर्म्स काफी फ्लेक्सिबल हैं ताकि स्टूडेंट दुनिया की किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी या इंस्टीटयूट से अपनी हायर एजुकेशन या MBA की डिग्री हासिल कर सकें. किसी इंटरनेशनल फेम की यूनिवर्सिटी या इंस्टीटयूट से डिग्री हासिल करने पर आपका रिज्यूम भी काफी असरदार बन जाएगा और आप देश-विदेश की किसी टॉप ब्रांड कंपनी में हायर लेवल की जॉब हासिल कर लेंगे.  

 

Global MBA Courses

 

यह अक्सर स्वीकार किया जाता है कि दुनिया भर में बिजनेस ट्रेंड्स, कल्चर्स और मार्किट डायनामिक्स  का व्यावहारिक ज्ञान आजकल कारोबार में सफल होने के लिए बहुत जरुरी है. अपने देश के बजाय  किसी अन्य देश से MBA करना आपको विविध ज्ञान और कौशल प्रदान करेगा जैसेकि, अपनी क्लास में एडवरटिजमेंट और मार्केटिंग पर चर्चा करते समय, आपकी चर्चा बाजार में लोकल प्लेयर्स तक ही सीमित नहीं होगी बल्कि आप फेसबुक पर चर्चा करेंगे या रेनरेन, कैक्सिन और वेबो (चीन में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट) के जरिये काम करेंगे. आप समझ सकेंगे कि दुनिया भर की इंटरनेशनल बिजनेस प्रैक्टिसेज की जानकारी और समझ होना आपके लिए बहुत जरुरी है. अन्य महत्वपूर्ण कारक, जो किसी विदेशी इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री को उपयुक्त बनाते हैं, उनमें शिक्षा की गुणवत्ता, विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना, करियर के रोमांचक अवसर, कल्चरल एक्सपोजर, नई भाषा और कई अन्य बातों की जानकारी शामिल हैं.

इंडियन स्टूडेंट्स को बेहतर करियर अवसर मुहैया करवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण इंटरनेशनल स्टडी डेस्टिनेशन की लिस्ट नीचे दी जा रही है:

International MBA Courses

अमरीका (USA)

MBA एजुकेशन के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका हमारे देश के स्टूडेंट्स की पहली पसंद है. बी-स्कूलों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ साथ विभिन्न कोर्सेज और  फ्लेक्सिबल एजुकेशन सिस्टम की वजह से स्टूडेंट्स के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका मैनेजमेंट एजुकेशन के लिए सबसे पसंदीदा स्थलों में से एक बन गया है. सभी विदेशी स्टूडेंट्स अपने एकेडमिक ईयर के एक साल बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में काम करने के पात्र हैं. हालांकि, इस साल, प्रचलित राजनीतिक परिदृश्यों के कारण देश के MBA में एडमिशन रेट में थोड़ी गिरावट आई थी. इस गिरावट के बावजूद भी अमेरिका टॉप ऑप्शन बना हुआ है क्योंकि यह हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड और व्हार्टन बिजनेस स्कूल समेत दुनिया के कुछ टॉप बिजनेस स्कूलों का हब (सेंटर) है.

International MBA Courses UK

 

इंग्लैंड (UK)

दुनिया भर से हजारों मैनेजमेंट कैंडिडेट्स ने यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन करने को चुना है क्योंकि यह पूरी दुनिया में अपनी खास क्वालिटीज़ वाले एजुकेशन सिस्टम के लिए प्रसिद्ध है. यहां MBA गतिविधि का केंद्र लंदन है जिसे आर्थिक रूप से दुनिया के दूसरे सबसे शक्तिशाली शहर (संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यूयॉर्क के बाद) के रूप में जाना जाता है. UK में एजुकेशन थोड़ी सस्ती है क्योंकि यहां ऑफर किए गए कोर्सेज अक्सर कम अवधि के होते हैं. इसके अलावा, MBA प्रोग्राम ऑफर करने वाले यहां के टॉप बिजनेस स्कूल्स में लंदन बिजनेस स्कूल, नॉटिंघम यूनिवर्सिटी और क्रैनफील्ड स्कूल ऑफ मैनेजमेंट आदि शामिल हैं.

International MBA Courses AUSTRALIA

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई बी-स्कूलों और कॉलेजों द्वारा प्रदान की गई मैनेजमेंट एजुकेशन हायर स्टडीज और जॉब दोनों के लिए विश्व स्तर पर अधिकतर स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय है. साथ ही यहां स्टडी पूरी करने के बाद माइग्रेशन के अनुकूल अवसरों के साथ फ्लेक्सिबल वीजा रूल्स भारतीय स्टूडेंट्स के बीच ऑस्ट्रेलिया को सबसे अधिक पसंदीदा डेस्टिनेशंस में से एक बनाता है. ऑस्ट्रेलिया के टॉप बिजनेस स्कूल्स में से मेलबोर्न बिजनेस स्कूल, न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलियाई नेशनल यूनिवर्सिटी और ला ट्रोब बिजनेस स्कूल आदि प्रसिद्ध हैं. जो लोग ग्लोबल बिजनेस पर्सपेक्टिव के मुताबिक काम करना चाहते हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के इन टॉप बिजनेस स्कूल्स के विषय में अवश्य सोचना चाहिए.

International MBA Courses CANADA

 

कनाडा

फ्लेक्सिबल इमीग्रेशन लॉज़ और पोस्ट स्टडी वर्क (PSW) की व्यवस्था स्टूडेंट्स के बीच कनाडा को MBA स्टडीज के लिए सबसे पसंदीदा देशों में से एक बनाती है. अन्य उल्लेखनीय कारकों में शिक्षा की गुणवत्ता, नौकरी के अवसर, जीवन की गुणवत्ता और शिक्षा की कम लागत आदि महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं. सरकार द्वारा आंशिक रूप से वित्त पोषित होने के नाते, कनाडा के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी जो MBA प्रोग्राम्स करवाते हैं, हाई क्वालिटी स्टैण्डर्ड एजुकेशन प्रदान करने के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध हैं. कनाडा के टॉप बिजनेस स्कूलों में मैकगिल यूनिवर्सिटी में डेसॉटल्स फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट, टोरंटो यूनिवर्सिटी में आईवे बिजनेस स्कूल और रोटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट शामिल हैं. जो स्टूडेंट्स कनाडा में पढ़ना और सेटल होना चाहते हैं, उन्हें इस देश में इकोनोमिक स्टेबिलिटी के साथ हाई क्वालिटी की लाइफ भी उपलब्ध करवाई जाती है.

International MBA Courses GERMANY

जर्मनी

कम MBA ट्यूशन फीस के साथ रहने की कम लागत ने जर्मनी को भारतीयों सहित अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक बना दिया है. जर्मन यूनिवर्सिटी विभिन्न प्रकार के कोर्सेज, उत्कृष्ट शोध सुविधाएं और शिक्षण की उच्च गुणवत्ता प्रदान करती है. यहां अधिक से अधिक MBA डिग्री प्रोग्राम्स और अन्य ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज अब इंग्लिश लैंग्वेज में पढ़ाए जा रहे हैं और जर्मनी की इस टेंडेंसी ने विदेशी स्टूडेंट्स को बढ़ावा दिया है. जर्मनी के टॉप  बिजनेस स्कूलों में मैनहेम बिजनेस स्कूल, फ्रैंकफर्ट स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट, WHU ओटो बेइसहाइम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और EBS यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एंड लॉ शामिल हैं.

International MBA Courses SINGAPORE

सिंगापुर

सिंगापुर को एशिया में प्रमुख शिक्षा केंद्र माना जाता है और गुणवत्तापूर्ण मैनेजमेंट एजुकेशन के अवसर प्रदान करने के लिए यह देश दुनिया भर में जाना जाता है. सिंगापुर से MBA की डिग्री बेहतर नौकरी तथा करियर के अवसर उपलब्ध कराती है क्योंकि दुनिया के कई प्रमुख बिजनेस तथा कंपनियों का मुख्यालय यहां है. सिंगापुर के टॉप  बिजनेस स्कूलों की लिस्ट में INSEAD के सिंगापुर कैम्पसेस, नेशनल यूनिवर्सिटी सिंगापुर (NUS), नान्यांग बिजनेस स्कूल, ली कोंग चियान स्कूल ऑफ बिजनेस, सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी और मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल शामिल हैं.

इसलिए, दुनिया भर में टॉप बिजनेस स्कूलों की कोई कमी नहीं है जो आपको भावी ग्लोबल मैनेजर बनने के लिए तैयार कर सकते हैं. अपनी रुचियों, पैशन, करियर गोल्स, अपनी ताकत और कमजोरियों के साथ –साथ आपको मिले अवसरों के बारे में गंभीरता से सोचें. उन्हें समझें और सफल भविष्य के लिए एक वर्क प्लान बनाने का प्रयास करें. अपना पसंदीदा बिजनेस स्कूल चुनने से पहले अन्य यूनिवर्सिटीज़ तथा इंस्टीट्यूट्स के बारे में भी अच्छी तरह परख या रिसर्च वर्क कर लें. साथ ही कॉलेजों द्वारा प्रदान की गई स्कॉलरशिप्स के बारे में भी अच्छी तरह छानबीन करें. इससे आपको फीस चुकाने में राहत मिल सकती है.

MBA और करियर के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए आप jagranjosh.com पर रेगुलरली विजिट करते रहें.  

Cat Percentile Predictor 2022

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories