Live

MP Board 10th 12th Result 2022 Live: 10वीं परीक्षा में 54% पास, यहाँ डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

Prashant Kumar
May 27, 2022, 16:40 IST

MP Board Result
MP Board Result

HIGHLIGHTS

  • MPBSE MP Board परीक्षा परिणाम जारी
  • एमपी बोर्ड रिजल्ट रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर से देखें अपना परिणाम
  • छात्र mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर देखें परिणाम

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2022 Live Updates: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने अंततः कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 54% स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र एमपीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर या नीचे दिए हमारी वेबसाइट के लिंक से देख सकते हैं. बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में लगभग 18 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा 3 लाख से भी अधिक छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. वहीँ उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 5 लाख से भी अधिक है.

स्टूडेंट्स ऊपर बताये गये वेबसाइट लिंक को ओपन कर MP Board 10th Result 2022 एवं MP Board 12th Result 2022 देख पायेंगे. बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी छात्रों को मध्य प्रदेश बोर्ड परिणाम 2022 की जांच करने के लिए अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी.

उल्लेखनीय है कि MP बोर्ड ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित किया गया था.

MP Board Result 2022 के लाइव अपडेट्स पाने के लिए इस पेज को बार-बार रिफ्रेश करते रहें!

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • May 27, 2022, 16:40 IST

    MP बोर्ड 10वीं एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा परिणाम से जुड़ी ताजा अपडेट्स

    MP बोर्ड रिजल्ट के अब तक के अपडेट के अनुसार, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम आज यानी 29 अप्रैल 2022 को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार MP Board Result 2022 मध्य प्रदेश के  शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार खुद जारी करेंगे.

  • Apr 29, 2022, 14:10 IST

    मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी

    मध्य प्रदेश बोर्ड ने  अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए अभ्यर्थी को रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर की जरुरत पड़ेगी. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें एवं अपना परिणाम देखें.

  • Apr 29, 2022, 14:06 IST

    मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 12वीं के परिणाम के आंकड़ों पर एक नजर

    MP Board 12th Result 2022 - Statistical Highlights

     

    BOYS

    GIRLS

    TOTAL

    REGISTERED

    325349

    309001

    634350

    ABSENT

    3085

    1884

    4969

    APPEARED

    322264

    307117

    629381

    CANCELLED

    475

    210

    685

    WITHHELD

    175

    77

    252

    DECLARED

    321614

    306830

    628444

    I - DIVISION

    151204

    174368

    325572

    II - DIVISION

    73344

    57608

    130952

    III - DIVISION

    417

    125

    542

    PASS DIVISION

    0

    0

    0

    PASS %

    70.

    76.

    73.

    SUPPLEMENTARY

    44285

    39664

    83949

    FAILED

    52364

    35065

    87429

    TOTAL PASS

    224965

    232101

    457066

  • Apr 29, 2022, 14:02 IST

    MPBSE 10th Result 2022 के आंकड़ों पर एक नजर

    MPBSE 10th Result 2022 - Statistical Highlights

    Total Registered

    951485

    Total Absent

    19625

    Total Appeared

    931860

    Total Passed

    554558

    Passed with 1st Division

    348219

    Passed with 2nd Division

    202940

    Passed with 3rd Division

    3399

    Pass Division Students

    0

    Passed with Supplementary Result

    89176

    Failed

    287642

    Overall Pass Percentage

    59.54%

     

  • Apr 29, 2022, 13:58 IST

    MP Board 12th आर्ट्स टॉपर्स लिस्ट जारी

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम में टॉपर्स का लिस्ट जारी कर दिया है. नीचे देखें 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट.

  • Apr 29, 2022, 13:51 IST

    MP Board 12th कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट जारी

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर्स का लिस्ट जारी कर दिया है. नीचे देखें 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट.

  • Apr 29, 2022, 13:47 IST

    मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा के साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स लिस्ट जारी

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किये जाने के बाद अब बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. नीचे देखें साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट.

  • Apr 29, 2022, 13:40 IST

    मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा का टॉपर्स लिस्ट जारी

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किये जाने के बाद अब बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. देखें पूरी लिस्ट

  • Apr 29, 2022, 13:32 IST

    मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में नेंसी दूबे एवं सुचिता पांडे बनी टॉपर

    मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. नेंसी दूबे एवं सुचिता पांडे ने मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर टॉपर बन गयी है. कुल 500 अंकों की परीक्षा में नेंसी दूबे ने कुल 496 अंक प्राप्त किये हैं.

  • Apr 29, 2022, 13:17 IST

    मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में 5 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स उत्तीर्ण

    इस बार के डेटा के अनुसार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 1066997 शामिल स्टूडेंट्स में से 573874 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए है. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र शामिल हैं.

  • Apr 29, 2022, 13:08 IST

    मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में 10 लाख से भी अधिक हुए थे शामिल

    इस बार के डेटा के अनुसार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 1066997 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा परिणाम जारी किये जाने के बाद आखिरकार 10 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों के इंतज़ार की घड़ी आख़िरकार आज ख़त्म हो गयी है.

  • Apr 29, 2022, 12:22 IST

    MP Board Result 2022 मोबाइल एप्प से भी देख सकते हैं

    इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का परिणाम स्टूडेंट्स मोबाइल एप्प के माध्यम से भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर MPBSE मोबाइल एप्प या MP Mobile App को सर्च करके इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा. एप्प के इनस्टॉल हो जाने के बाद स्टूडेंट्स मोबाइल एप्प के माध्यम से MP Board Result देख सकते हैं.

  • Apr 29, 2022, 12:15 IST

    मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने बोर्ड परीक्षा का इंतज़ार कर रहे छात्रों को दी शुभकामनायें

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर  हाई स्कूल (10वीं बोर्ड परीक्षा) और हायर सेकेंड्री (12वीं बोर्ड परीक्षा) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे राज्य भर के लगभग 18 लाख छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं.

  • Apr 29, 2022, 12:10 IST

    एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्टअब 1 घंटे से भी कम समय में हो जाएगा जारी

    MPBSE द्वारा एमपी बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 बजे जारी किया जाना है. ऐसे में अब 1 घंटे से भी कम का समय बचा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रिजल्ट की घोषणा की जानी है. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

  • Apr 29, 2022, 12:09 IST

    MPBSE बोर्ड परीक्षा में किसी एक विषय में फेल होने पर ये है विकल्प

    एमबी बोर्ड परीक्षा में शामिल यदि कोई छात्र या छात्रा किसी एक विषय में उत्तीर्ण होने के लिए तय मानदंड से कम अंक प्राप्त करते हैं और उस विषय में बोर्ड द्वारा अनुत्तीर्ण घोषित किये जाते हैं तो स्टूडेंट्स के पास उस विषय के लिए पुनः परीक्षा देने का विकल्प होगा. वे सप्लिमेट्री परीक्षा में शामिल होकर अनुत्तीर्ण घोषित विषय में फिर से परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड द्वारा जारी किये जाने वाले सप्लिमेट्री परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.

  • Apr 29, 2022, 11:52 IST

    एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम की घोषणा के बाद मेरिट लिस्ट (Toppers List) भी होगा जारी

    अब कुछ ही समय बचे हैं MP Board 10th 12th Result जारी होने में. रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश बोर्ड परिणाम जारी किये जाने के बाद इस बार बोर्ड द्वारा अलग-अलग टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. इसके साथ ही MBSE द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के जिलेवार टॉपर्स लिस्ट भी जारी किया जाएगा. 

  • Apr 29, 2022, 11:09 IST

    पहली बार एमपी बोर्ड रिजल्ट मई की जगह अप्रैल में हो रहा जारी

    मध्यप्रदेश में पहली बार अप्रैल के महीने में रिजल्ट (MP Board Result) घोषित हो रहा है. बता दें 17 सालों में दूसरी बार एक साथ कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं का रिजल्ट (MP Board 10th and 12th Result 2022) घोषित किया जा रहा है. अब तक के बोर्ड रिजल्ट ट्रेंड जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  • Apr 29, 2022, 11:08 IST

    एमपी बोर्ड की नयी पहल, उमंग किशोर हेल्पलाइन से छात्र ले सकते हैं काउंसेलिंग

    एमपी बोर्ड द्वारा इस बार एक नई पहल की गयी है. कई बार कम अंक आने पर बच्चे निराश होकर डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं. ऐसे बच्चों की मदद के लिए ही बच्चों के डिप्रेस होने की सूचना मिलने के बाद हेल्पलाइन नंबर के जरिए किसी को उनकी काउंसलिंग करने हेतु उनके घर भेजा जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग ने उमंग किशोर हेल्पलाइन की शुरुआत की है. इस हेल्पलाइन से 10 साल से लेकर 19 साल तक के छात्रों की सहायता की जाती है. उमंग किशोर हेल्पलाइन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

  • Apr 29, 2022, 10:23 IST

    रिजल्ट के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इन टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क

    मध्य प्रदेश 10वी एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किये जाने के पूर्व ही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है. छात्र किसी भी प्रकार की समस्या से जुड़े प्रश्नों का हल इस नंबर पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं. एमपीबीएसई द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800 233 0175 है. छात्रों के लिए यह सुविधा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा.

  • Apr 29, 2022, 10:03 IST

    MP Board Result 2022 देखने के दौरान वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे देखें परिणाम

    मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार लाखों छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी कर रहे हैं. कई बार एक ही बार में अधिक संख्या में लाखों यूजर्स के विजिट करने पर ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश कर जाती है. ऐसे में छात्रों को जरा भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है, छात्रों को ऐसी स्थिति में कुछ देर बाद पुनः ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर रिजल्ट चेक करनी चाहिए या बोर्ड द्वारा उपलब्ध काराये दूसरे विकल्प से MP Board Result 2022 देख सकते है.

    छात्र मोबाइल SMS के माध्यम से भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.  एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल के मैसेज में MPBSE10 <रजिस्ट्रेशन नंबर> टाइप कर 56263 पर भेजना होगा. वहीँ एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेज में MPBSE12 <रजिस्ट्रेशन नंबर> टाइप करके 56263 पर भेजना होगा.

  • Apr 29, 2022, 09:52 IST

    इन स्टेप्स को फोलो कर देख सकते है MP Board Result 2022

    बोर्ड रिजल्ट जारी किये जाने के बाद सबसे पहले छात्रों को MP Borad के ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in या mpbse.mponline.gov.in  पर विजिट करना होगा.  इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद एक नये पेज के ओपन होने तक इंतज़ार करना है. ओपन पेज पर अपना रोल नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज कर लॉग इन कर अपना परिणाम देख पायेंगे.

  • Apr 29, 2022, 09:39 IST

    एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम इस आधार पर होंगे जारी

    बोर्ड द्वारा छात्रों के परीक्षा प्राप्त अंकों के आधार पर बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किया जाता है. इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम में 10वीं-12वीं के विभिन्न प्रश्न पत्रों में गड़बड़ियां पाए जाने पर छात्रों को बोनस अंक भी दिए जाने का प्रावधान है. साथ ही हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के लिए, 80 अंक थ्योरी सब्जेक्ट्स के लिए और 20 नंबर प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क में दिए जाएंगे.

  • Apr 29, 2022, 09:24 IST

    MP Board Result 2022 इन वेबसाइट्स पर होंगे जारी

    मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) द्वारा भी परिणाम की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्वप्रथम की जाएगी. परिणाम जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए वेबसाइट्स लिंक को ओपन कर MP Board Result 2022 देख पायेंगे.

    • mpresults.nic.in
    • mpbse.mponline.gov.in
    • Mpbse.nic.in
Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

Trending

Latest Education News