मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) कक्षा 8वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि, बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने 8वीं की परीक्षा दी थी, वे राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि आप किस प्रकार और किन स्टेप को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम यहाँ चेक करे
क्या रहा रिजल्ट
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के रिजल्ट में इस बार कक्षा 5वीं में 92.70 एवं 8वीं में 90.02 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
रिटोटलिंग के लिए कब तक करना है आवेदन
एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट से यदि कोई छात्र असंतुष्ट है, तो वह विषयवार रीटोटलिंग के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए छात्रों के पास 3 अप्रैल से 17 अप्रैल तक तक का समय है। छात्रों को अपने स्कूलों के माध्यम से आवेदन करना होगा।
कब से कब हुई थी परीक्षा
एमपी बोर्ड 8वीं की परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 5 मार्च तक किया गया था। इसके बाद एक लाख से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा अलग-अलग केंद्रों पर उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था।
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
-आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: अपने वेब ब्राउजर में rskmp.in टाइप करें और एंटर दबाएं।
-रिजल्ट लिंक चुनें: होमपेज पर "Result" या "MP Board 8th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
-जानकारी दर्ज करें: अपना रोल नंबर या समग्र आईडी दर्ज करें।
-रिजल्ट देखें: सबमिट करने के बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
महत्त्वपूर्ण सुझाव:
परिणाम घोषित होने के समय वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक के कारण लोडिंग में समय लग सकता है। ऐसे में धैर्य रखें और कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें।
-यदि आपको अपनी समग्र आईडी या रोल नंबर याद नहीं है, तो अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation