नैनीताल बैंक ने फायनेंस हेड, टेक्नोलॉजी हेड और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 8 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं..
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 8 मई 2017
पदों का विवरण :
•फायनेंस हेड – डिजिटल वेंचर्स– 01 पद
•टेक्नोलॉजी हेड– डिजिटल वेंचर्स – 01 पद
•प्रोजेक्ट हेड– डिजिटल वेंचर्स –01 पद
•मार्केटिंग हेड– डिजिटल वेंचर्स – 01 पद
•टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट– डिजिटल वेंचर्स – 01 पद
•डिजिटल मार्केटिंग हेड– डिजिटल वेंचर्स – 01 पद
•हेड ऑफ सेल्स– डिजिटल वेंचर्स – 01 पद
•प्रोडक्ट हेड– डिजिटल वेंचर्स – 01 पद
शैक्षिक योग्यता :
फायनेंस हेड :सीए/एमबीए या समकक्ष डिग्री सहित सशक्त शैक्षिक योग्यताएँ.
टेक्नोलॉजी हेड : अभ्यर्थी के पास कोई साइंस डिग्री (बीटेक, एमएससी, पीएचडी) होनी अनिवार्य है.
प्रोजेक्ट हेड :अभ्यर्थी के पास बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष और इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री या समकक्ष होनी अनिवार्य है.
मार्केटिंग हेड :किसी प्रतिष्ठित भारतीय/विदेशी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री.
टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट : अभ्यर्थी के पास साइंसया इंजीनियरिंग में डिग्री (बीटेक, एमएससी, पीएचडी या समकक्ष) होनी अनिवार्य है.
डिजिटल मार्केटिंग हेड : किसी प्रतिष्ठित भारतीय/विदेशी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री.
हेड ऑफ सेल्स : किसी प्रतिष्ठित भारतीय/विदेशी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री.
प्रोडक्ट हेड : किसी प्रतिष्ठित भारतीय/विदेशी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री.
अपेक्षित अनुभव :
फायनेंस हेड :15 वर्ष का अनुभव अपेक्षित है.
टेक्नोलॉजी हेड : अभ्यर्थी के पास बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स की आर्किटेक्टिंग और डिजाइनिंग के ठोस अनुभव (न्यूनतम 5 वर्ष) सहित टेक्नोलॉजी और आईटी में न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव अपेक्षित है.
प्रोजेक्ट हेड :न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव अपेक्षित है.
मार्केटिंग हेड :15 वर्ष का अनुभव अपेक्षित है.
टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट : अभ्यर्थी के पास बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स की आर्किटेक्टिंग,डिजाइनिंग और मैनेजिंग के ठोस अनुभव (न्यूनतम 5 वर्ष) सहित टेक्नोलॉजी और आईटी में न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव अपेक्षित है.
डिजिटल मार्केटिंग हेड : 7+ वर्ष का अनुभव अपेक्षित है.
हेड ऑफ सेल्स : संबंधित क्षेत्र में 15 वर्ष का अनुभव अपेक्षित है.
प्रोडक्ट हेड : प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मैनेजमेंट पर फोकस के साथ 10 वर्ष का अनुभव अपेक्षित है.
आवेदन कैसे करें :
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं. उन्हें अपने द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन-पत्र का एक प्रिंटआउट भावी संदर्भ के लिए रखने का परामर्श दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation