इंडियन नेवी का हिस्सा बनकर देश का सेवा का सपना अधिकांश युवाओं का होता है...आखिर हो भी क्यों नहीं... सागर का हिस्सा बनकर रोमांच से पूर्ण यह करियर भला किस युवा को रोमांचित नहीं करेगा जहाँ न केवल आप देश की सेवा करते हैं बल्कि आप अपने जांबाजी और रोमांच का भी आनंद उठाते हैं...आज नेवी दिवस (04 दिसंबर) के अवसर पर आइये हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार से आप इंडियन नेवी को अपना करिअर बना सकते हैं और विभिन्न पदों जैसे चार्जमेन, अपरेंटिस, सेलर और ऑफिसर बनकर देश सेवा भी कर सकते हैं.
आपको बता दूँ कि इंडियन नेवी में (एग्जिकयूटिव), इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रिकल, शिक्षा, मेडिकल सहित कई अन्य जॉब के अवसर है जहाँ आपके लिए ढेरों अवसर उपलब्ध है. जॉब के अलग-अलग उपलब्ध अवसरों का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आपके लिए एग्जिकयूटिव से लेकर इंजीनियरिंग तक के लिए 12वीं से लेकर ग्रेजुएट और बी टेक की डिग्री आवश्यक है.
तो इंडियन नेवी में उपलब्ध वेकेंसी पर एक नजर देखिये जो आपके करियर को एक नई उंचाई दे सकती है...
भारतीय नौसेना भर्ती: 186 MTS, फायरमैन, कुक और अन्य पदों के लिए ऐसें करें अप्लाई
इंडियन नेवी ने स्टाफ नर्स, टेलीफोन ऑपरेटर सहित अन्य 186 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 45 दिन (2 जनवरी 2018) के भीतर अपने आवेदन भेज सकते हैं.
इंडियन नेवी रिक्रूटमेंट 2017: चार्जमेन के रिक्त 99 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
इंडियन नेवी ने सिविलियन पर्सनल के अंतर्गत चार्जमेन (मैकेनिक) सहित अन्य रिक्त 99 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 21 दिसंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन नेवी में हों शामिल, नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल में ट्रेड अपरेंटिस के निकले पद
इंडियन नेवी, रक्षा मंत्रालय ने नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम में अपरेंटिस कार्यक्रम के तहत ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पद के लिए योग्य उम्मीदवार 05 दिसंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन नेवी में सीनियर सेकेंडरी भर्ती (SSR) के लिए सेलर की भर्ती – अगस्त, 2018 बैच
इंडियन नेवी ने सीनियर सेकेंडरी भर्ती (SSR) अगस्त, 2018 बैच के लिए सेलर के रूप में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 दिसम्बर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
UPSC CDS परीक्षा 2018 - 45 वेकेंसी नेवी में
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जामिनेशन (I) (CDS Exam I) के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार 4 दिसंबर 2017 शाम 6 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. CDS परीक्षा (I) का आयोजन इंडियन मिलिट्री एकेडेमी, इंडियन नेवल एकेडेमी, एयर फ़ोर्स एकेडेमी एवं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी द्वारा आयोजित कोर्स हेतु योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए किया जायेगा.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation