NEET UG Result 2022: देशभर के एमबीबीएस, डेंटल, आयुष और विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 17 जुलाई 2022 को नीट (यूजी) की परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसके परिणाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा बुधवार, 7 सितंबर 2022 यानी कल घोषित कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, इस वर्ष नीट परीक्षा में देशभर से 18.72 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था जबकि परीक्षा में केवल 17.64 लाख अभ्यर्थी ही सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 9.93 लाख अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।
यदि सभी श्रेणियों के राज्यवार सफल अभ्यर्थियों की बात की जाए तो इसमें उत्तर प्रदेश सबसे आगे हैं। इस वर्ष की नीट यूजी परीक्षा में यूपी से सभी श्रेणियों से सबसे अधिक 1,17, 316 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। वहीँ इस वर्ष यूपी से 2,29,115 अभ्यर्थियों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था और इनमें से 2,19,197 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया थाI
नीट यूजी रिजल्ट 2022 के आकड़ों के अनुसार, नीट के सभी श्रेणियों में सफल अभ्यर्थियों के मामले में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है यहाँ से सभी श्रेणियों के 1,13,812 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इस साल नीट परीक्षा के लिए महाराष्ट्र से 2,56,126 अभ्यर्थियों से रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 2,44,903 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
NEET UG Result 2022: नीट यूजी परीक्षा में यूपी के पहले और महाराष्ट्र के दूसरे स्थान पर आने के साथ ही टॉप 10 में शामिल अन्य राज्यों के नाम और सफल अभ्यर्थियों के नाम नीचे दिए गए हैं I
उत्तर प्रदेश - 117316 उम्मीदवार सफल घोषित
महाराष्ट्र - 113812 उम्मीदवार सफल घोषित
राजस्थान - 82548 उम्मीदवार सफल घोषित
कर्नाटक - 72262 उम्मीदवार सफल घोषित
तमिल नाडु - 67787 उम्मीदवार सफल घोषित
केरल - 64034 उम्मीदवार सफल घोषित
बिहार - 55709 उम्मीदवार सफल घोषित
पश्चिम बंगाल - 50864 उम्मीदवार सफल घोषित
गुजरात - 41901 उम्मीदवार सफल घोषित
आंध्र प्रदेश - 40344 उम्मीदवार सफल घोषित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation