नॉर्थ इस्टर्न इंदिरा गाँधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ & मेडिकल साइंसेज (NEIGRIHMS), शिलोंग ने सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 19 नवंबर 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- NEIGR-E.II/10/97/Pt-XIX
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू- 19 नवंबर 2018 (सोमवार), पूर्वाहन 11 बजे से.
रिक्ति विवरण:
सीनियर रेजिडेंट- 52 पद
एनेस्थिसीओलॉजी- 8 पद (3/अनारक्षित, 4/ओबीसी & 1/एसटी)
एनाटोमी- 1 पद (एससी)
बायोकेमिस्ट्री- 1 पद (अनारक्षित)
कार्डियोलॉजी- 1 पद (ओबीसी)
कम्युनिटी मेडिसिन- 2 पद (1/आरक्षित, 1/ओबीसी)
सीटीवीएस- 3 पद (2/ओबीसी, 1/एससी)
डर्माटोलॉजी & एसटीडी- 1 पद (ओबीसी)
ईएनटी- 2 पद (1/एससी, 1/ओबीसी)
फोरेंसिक मेडिसिन- 1 पद (एससी)
जनरल मेडिसिन- 2 पद (ओबीसी)
जनरलसर्जरी- 4 पद (3/ओबीसी & 1/एसटी)
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन- 1 पद (अनारक्षित)
मेडिकल ओंकोलॉजी- 1 पद (अनारक्षित)
न्यूरोलॉजी- 2 पद (ओबीसी)
न्यूरोसर्जरी- 2 पद (1/एससी & 1/ओबीसी)
ओब्सटेट्रिक्स & गायनेकोलॉजी- 4 पद (2/ओबीसी, 1/एससी & 1 एसटी)
ओप्थलमोलॉजी- 2 पद (1/ओबीसी, 1/एससी)
ओर्थोपेडिक्स- 2 पद (1/ओबीसी & 1/एससी)
पेडियाट्रिक्स- 7 पद (3/अनारक्षित, 3/ओबीसी & 1/एससी)
फिजियोलॉजी- 1 पद (एससी)
रेडियोलॉजी- 1 पद (एससी)
रेडियोथेरेपी- 1 पद (अनारक्षित)
सर्जिकल ओंकोलॉजी- 1 पद (ओबीसी)
यूरोलॉजी- 1 पद (एससी)
वेतनमान-
लेवल 11- पे मेट्रिक के साथ एंट्री पे 67700 प्रति माह + एनपीए एवं केन्द्र सरकार के नियमानुसार स्वीकृत अन्य भत्ते.
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के तृतीय अनुसूची के अनुसूची I एवं II में शामिल योगता प्राप्त करने के बाद एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त सम्बन्धित विषय में डिप्लोमा.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
37 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 19 नवंबर 2018 को पूर्वाहन 11 बजे से कांफ्रेंस हॉल, एनईआईजीआरआईएचएमएस गेस्ट हाउस, परमानेंट कैंपस, मवदलंगदियांग, शिलोंग में वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation