नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स & इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), शिमला ने कंप्यूटर ऑपरेटर, डीईओ, यंग प्रोफेशनल एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 15 एवं 16 नवंबर 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू- 15 एवं 16 नवंबर 2018
रिक्ति विवरण:
कुल पद- 69
यंग प्रोफेशनल- 9 पद
करियर काउंसलर- 10 पद
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट- 1 पद
प्रोग्रामर- 4 पद
वीडियो एडिटर- 1 पद
टीएसपी-कम-सीओ- 5 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर शिमला- 4 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एकाउंट्स- 4 पद
क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर- 30 पद
टैली ऑपरेटर- 1 पद
सैलरी:
यंग प्रोफेशनल- 35,000 रुपया प्रति माह
करियर काउंसलर- 25,000 रुपया प्रति माह
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट- 14,100 रुपया प्रति माह
प्रोग्रामर- 17,280 रुपया प्रति माह
वीडियो एडिटर- 25,000 रुपया प्रति माह
टीएसपी-कम-सीओ/कंप्यूटर ऑपरेटर/कंप्यूटर ऑपरेटर एकाउंट्स- 11,220 रुपया प्रति माह
क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर- 8,010 रुपया प्रति माह
टैली ऑपरेटर- 8,495 रुपया प्रति माह
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
यंग प्रोफेशनल्स- बीई/बीटेक/बीएड/एमबीए या समकक्ष या इकोनॉमिक्स/सायकोलॉजी/सोशियोलॉजी/ऑपरेशन रिसर्च/स्टैटिक्स/सोशल वर्क/मैनेजमेंट/फाइनेंस/कॉमर्स/कंप्यूटर एप्लीकेशन इत्यादि में मास्टर्स के साथ 3 वर्षों का प्रासंगिक अनुभव या ग्रेजुएशन के अलावा, परामर्श, मनोविज्ञान आदि या किसी अन्य संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा (1 वर्ष से कम नहीं) रखने वाले किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 3 वर्ष के कार्य का अनुभव होना आवश्यक होगा.
करियर काउंसलर- सायकोलॉजी/सोशल वर्क/एजुकेशन/काउन्सलिंग/चाइल्ड डेवलपमेंट/स्पेशल एजुकेशन में एमए के साथ विशेषज्ञता क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष के काउन्सलिंग का अनुभव या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री के साथ गाइडेंस एवं काउन्सलिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ गाइडेंस एवं काउन्सलिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान जैसे एनसीईआरटी से डिप्लोमा.
टैली ऑपरेटर- बीकॉम के साथ टैली में सर्टिफिकेट कोर्स एवं एमएस ऑफिस का ज्ञान.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
चयन इंटरव्यू पर आधारित होगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर एनआईईएलआईटी शिमला, सदरवुड बिल्डिंग, जाखू रोड, शिमला-171001 में इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
500 रुपया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation