नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस (NIRT) ने प्रोजेक्ट टेकनीशियन III, स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार शिड्यूल के अनुसार 27 फ़रवरी से 2 मार्च 2018 (सुबह 9 बजे) तक वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: एनआईआरटी / प्रोज / आरईसीटी / 2017-18 / पी 027
महत्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 27 फरवरी 2018 से 2 मार्च 2018 (9 बजे सुबह) शिड्यूल के अनुसार
रिक्ति विवरण:
• डेटा एंट्री ऑपरेटर -1 पद
• साइंटिस्ट बी (मेडिकल) -1 पद
• स्टाफ नर्स -1 पद
• प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट (काउंसलर) -1 पद
• प्रोजेक्ट टेकनीशियन III (फील्ड वर्कर) -1 पद
• प्रोजेक्ट टेकनीशियन III (लैब) -1 पद
यह भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान तथ्य
पात्रता मानदंड :
शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
डाटा एंट्री ऑपरेटर : मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या 12 वीं पास. कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8000 की डिप्रेशन पर ऑवर की डाटा एंट्री स्पीड स्किल टेस्ट क्वालीफाई करने के लिए अनिवार्य है. (कृपया ध्यान दें कि चयन कंप्यूटर में स्किल टेस्ट क्वालीफाई करने के आधार पर होगा)
साइंटिस्ट बी (मेडिकल) : एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री और सम्बंधित काउंसिल द्वारा पंजीकृत साथ हीं 1 वर्ष का रिसर्च / टीचिंग एक्सपीरियंस या किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी / पैथोलॉजी / पीएसएम में एमडी.
चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 27 फ़रवरी से 2 मार्च 2018 (सुबह 9 बजे) तक निर्धारित शिड्यूल के अनुसार "नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस, नंबर 1, मेयर सत्यमूर्ती रोड चेतपेट, चेन्नई - 600031" के पते पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation