उत्तर रेलवे (NR) ने ग्रुप D के अंतर्गत ट्रैकमैन के पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. रेलवे ने यह बम्पर वेकेंसी केवल सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों के लिए निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
यदि आप रेलवे के कर्मचारी रह चुके हैं और रिटायर भी हो चुके हैं तो आप ट्रैकमैन के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. निष्कासित, बर्खास्त, अनिवार्य या स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले चुके कर्मचारी इन पदों पर अप्लाई करने के पात्र नहीं हैं.
उम्मीदवारों के चयन के लिए यह आवश्यक है कि रेलवे कर्मचारी संरक्षा सेवा निवृत योजना के अंतगर्त सेवा का लाभ नहीं लिया होना हो.
अधिसूचना विवरण: e/emc-5/policy/री इंगेजमेंट /2016
महत्वपूर्ण तिथि:
अंतिम तिथि :15 अक्टूबर, 2018
पद नाम और संख्या:
ट्रैक मैन: कुल 2600 पद
शैक्षिक योग्यता:
इन पदों पर किसी तरह की कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है. आवेदक केवल रेलवे से सेवानिवृत्त होना चाहिए.
ट्रैकमैन के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों की री इंगेजमेंट प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
शारीरिक फिटनेस अनिवार्य है.
आयु सीमा:
ये भर्ती रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए निकाली गई है, अत: अधिकतम आयु सीमा 65 साल निर्धारित की गई है.
कैसे करें आवेदन:
सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी पीपीओ की मूल कॉपी, सेवा प्रमाण पत्र, सेवानिवृत्त के समय पर प्रदत्त पहचान पत्र और बैंक खाता के साथ निर्धारित प्रारूप में मण्डल कार्मिक अधिकारी मुरादाबाद को आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 15 अक्टूबर 2018 तक ही किए जा सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उत्तर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nr.indianrailways.gov.in पर लॉग-इन कर सकते हैं.
नोट-
इन पदों पर नियुक्त कर्मचारी को सीएल, एलएपी या सिक लीव नहीं मिलेगी. अगर वो ड्यूटी से गैरहाज़िर रहते हैं तो उनके मानदेय से उस दिन का वेतन काट लिया जाएगा. नियुक्ति से पहले आवेदक के पिछले 5 सालों के सेवा रिकॉर्ड की जांच भी की जाएगी. जिसके आधार पर ही नियुक्ति मिलेगी. वही अन्य स्त्रोतों से चुने गए उम्मीदवारों के कार्यग्रहण करने पर रिइंगेज कर्मचारी को तुरंत कार्यमुक्त कर दिया जाएगा.
---
अक्टूबर 2018 में करें इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन
- दिल्ली पुलिस - 65 कांस्टेबल पद - अंतिम तिथि- 01 नवम्बर 2018
- SGPGIMS - 161 टेक्निशियन, असिस्टेंट मैनेजर व अन्य - अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2018
- डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW), वाराणसी - 374 पद 10वीं पास-ITI होल्डर्स / नॉन आईटीआई के लिए - अंतिम तिथि: 9 नवंबर 2018
- बिहार - 705 आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका - अंतिम तिथि – 31 अक्टूबर 2018
- APVVP - 155 सिविल असिस्टेंट सर्जन स्पेशलिस्ट पद - अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर 2018
- फॉरेस्ट गार्ड - 878 रिक्तियां - अंतिम तिथि: 05 नवंबर 2018
- एनएलसी इंडिया लिमिटेड - 635 अप्रेंटिस - अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2018
- तमिलनाडु फ़ॉरेस्ट यूनिफोर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट कमिटी - 300 फॉरेस्टर पद - अंतिम तिथि: 05 नवंबर 2018
- यूपी रोडवेज - 111 कंडक्टर पद - अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2018
- बिहार विधान सभा सचिवालय - 101 ट्रांसलेटर, क्लर्क सहित अन्य पद - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- MPMKVVC - 973 ट्रेड अप्रेंटिस व अन्य - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- केंद्रीय आयुध डिपो, पुलगांव (रक्षा मंत्रालय) - 236 कैजुअल वर्कर्स पद - अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2018
- नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड - 441 पद - अंतिम तिथि: 12 नवम्बर 2018
- स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली - 600 फार्मासिस्ट और अन्य - अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर 2018
- तमिलनाडु लोक सेवा आयोग - 30 असिस्टेंट जेलर - अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2018
- CSPHCL - 670 डाटा एंट्री ऑपरेटर पद - अंतिम तिथि: 05 नवम्बर 2018
- भारतीय सेना - 96 धार्मिक शिक्षक पद - अंतिम तिथि- 3 नवम्बर 2018
- ITBP - 101 कॉन्स्टेबल - अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2018
- नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कारवार - 150 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि- 5 नवंबर 2018
- यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड - 188 ट्रेड अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2018
- AIIMS - 2000 नर्सिंग ऑफिसर पद - अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2018
- ITBP - 101 कॉन्स्टेबल पद - अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2018
- आर्मी पब्लिक स्कूल - 8000 TGT, PGT और PRT पद - अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2018
- नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कारवार - 150 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2018
- यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड - 188 ट्रेड अपरेंटिस - अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2018
- एम्स भुवनेश्वर - 174 सीनियर और जूनियर रेजिडेंट पद - अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2018
- समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ - 418 जूनियर बेसिक टीचर - अंतिम तिथि: 01 नवंबर 2018
- HBCH, टाटा मेमोरियल सेंटर वाराणसी - 168 नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि: 19 अक्टूबर 2018
- केरल रोड फंड बोर्ड - 289 प्रोजेक्ट इंजीनियर और साइट सुपरवाइजर - अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2018
- उत्तर प्रदेश पुलिस - 5000+ जेल वार्डर, फायरमैन एवं अन्य
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग - 2400+ पद - अंतिम तिथि- 1 नवंबर 2018
- पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड - 328 टीचर, ऑपरेटर व अन्य - अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2018
- ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार - 278 सहायक, लेखा अधिकारी सहित कई अन्य पद - अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर 2018
- रक्षा मंत्रालय - 130 एलडीसी, ट्रेड्समैन, फायरमैन एवं अन्य पद - अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2018
- दिल्ली पुलिस - 130 कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पद - अंतिम तिथि- 30 अक्टूबर 2018
- दिल्ली पुलिस - 65 कॉन्स्टेबल की वेकेंसी - अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2018
- UKMSSB - 138 असिस्टेंट प्रोफेसर - अंतिम तिथि: 26 अक्टूबर 2018
- स्वास्थ्य विभाग - 1171 सरकारी नौकरियां - अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2018
- BHEL - 320 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- MP व्यापम - 22670 टीचिंग जॉब्स, मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल टीचर - अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2018
- UPSC इंजीनियरिंग सेवा - 581 पद - अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर 2018
- नेवल डॉकयार्ड - 118 अप्रेंटिस वेकेंसी - अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2018
- मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड - 1884 असिस्टेंट सर्जन - अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2018
- ISRO - 205 अपरेंटिस पद - 13 अक्टूबर 2018
- NPCIL - 59 स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट, नर्स एवं अन्य - 20 अक्टूबर 2018
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन - 390 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2018
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) - एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर व अन्य पद - अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2018
- मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर - 400 सीनियर और जूनियर फेलोशिप - अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2018
- उत्तर रेलवे - 2600 ट्रैकमैन - अंतिम तिथि:15 अक्टूबर, 2018
- SSC सेलेक्शन पोस्ट भर्ती 2018: 1000+ विभिन्न पद - अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2018
- RSMSSB - 1310 NTT (नर्सरी टीचर) - अंतिम तिथि: 28 अक्टूबर 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation