ओडिशा लोक सेवा आयोग ने ओडिशा सिविल सर्विस प्री. एग्जाम 2018 का तिथि जारी कर दिया है. ओडिशा लोक सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक) 2018 का आयोजन 20 अक्टूबर को किया जायेगा.
वैसे उम्मीदवार जिन्होंने ओडिशा लोक सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक) 2018 के लिए आवेदन किया है उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 300 आवेदन शुल्क जमा करने होंगे जिनके जमा करने की आज ही अंतिम तिथि है.
ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 218 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे जिनके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट है. वैसे ग्रेजुएट उम्मीदवार जिनकी आयु 21 से 32 वर्ष के बीच हैं वे इस परीक्षा के लिए योग्य माने गये हैं.
वैसे उम्मीदवार जिन्होनें इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं उनके लिए आयोग द्वारा परीक्षा के 7 से 10 दिन पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. उम्मीदवार परीक्षा तिथि, केंद्र एवं अन्य जानकारियां एडमिट कार्ड से प्राप्त कर पाएंगे.
इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ओडिशा लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट www.opsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान सूची
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
ओडिशा पीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2017: परीक्षा अनुसूची जारी
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. परीक्षा 25 जून 2018 से 18 जुलाई 2018 तक राज्य के पांच क्षेत्रों अर्थात बालासोर, भुवनेश्वर, कटक और संबलपुर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह और दोपहर दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. मॉर्निंग शिफ्ट 9.00 बजे से शाम 12.00 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट 2.00 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
ओडिशा लोक सेवा आयोग जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा. उम्मीदवार नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
राज्य सिविल सेवाओं के तहत 106 रिक्त पदों को भरने के लिए प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी 2018 को आयोजित की गई. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं.
मुख्य परीक्षा में ओडिया भाषा, अंग्रेजी, अंग्रेजी निबंध, जनरल स्टडीज I और II प्रश्नपत्र शामिल होंगे, 3 घंटे की अवधि के दो वैकल्पिक विषयों के पेपर होंगे. जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में न्यूनतम अंक अर्हता प्राप्त करेंगे उन्हें व्यक्तित्व परीक्षा (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू टेस्ट और व्यक्तित्व परीक्षण 250 अंक के होंगे. अंतिम चयन लिखित और व्यक्तित्व परीक्षण में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक द्वारा भी परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं.
ओडिशा पीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation