ऑर्डनेन्स फैक्ट्री बोर्ड (OFB) ने अप्रेंटिस पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किये हैं. सभी Eligible Candidates इन पोस्टों के लिए Online Mode से अप्लाई कर सकते हैं.
Candidates जो नॉन-आईटीआई पोस्टों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है, जिसमें Maths एवं Science प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक होने चाहिए.
जो Candidates आईटीआई केटेगरी के जॉब्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास NCVT या SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त किसी ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.
ऑर्डनेन्स फैक्ट्री बोर्ड (OFB) द्वारा कुल 4805 पोस्टों के लिए Notification जारी किया गया है. जिसमें से 1595 पोस्ट्स नॉन-आईटीआई केटेगरी के हैं एवं 3210 पोस्ट्स नॉन-आईटीआई केटेगरी के हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन Apply शुरू होने की तिथि- 30 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन Apply करने की अंतिम तिथि- 30 दिसंबर 2019
रिक्ति विवरण:
नॉन-आईटीआई- 1595 पद
आईटीआई- 3210 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
नॉन-आईटीआई- Candidates के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है, जिसमें मैथमेटिक्स एवं साइंस प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक होने चाहिए.
आईटीआई- Candidates के पास पास NCVT या SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त किसी ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.
आयु सीमा:
Candidates की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: PGIMER, ECIL, KELTRON, C-DAC एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
JRHMS भर्ती 2019: 129 विभिन्न पदों के लिए अधिसूचित, 24 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन करें
रेलवे व्हील फैक्ट्री (RWF) भर्ती 2019: 192 ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन
ESIC, दिल्ली भर्ती 2019: 75 सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates नॉन-आईटीआई एवं आईटीआई पोस्टों के लिए Online Mode से अप्लाई कर सकते हैं. Online Apply करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2019 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation