आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने इंजीनियरिंग एवं जियो साइंस विषयों में क्लास-1 एग्जीक्यूटिव (ई-1 लेवल) पदों पर गेट 2019 के द्वारा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. ओएनजीसी ने क्लास 1 एग्जीक्यूटिव (ई 1 लेवल) के 900 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 25 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ओएनजीसी जीटीएस भर्ती 2019 हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया आज से यानि 5 अप्रैल 2019 से आरम्भ हो गई है. आवेदन शुल्क जमा किए बिना ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी. जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 370 / -रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है. पंजीकरण शुल्क भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में चालान के माध्यम से एनओसीबीआई पावर ज्योति ए / सी नं .30827318409, तेल भवन, देहरादून के नाम से जमा किया जा सकता है.
उम्मीदवार GATE के माध्यम से ONGC GTs 2019 के बारे में सभी आवश्यक विवरणों की जांच करने के लिए इस लेख को स्क्रोल कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 3/2019 (R&P)
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि शुरू: 5 अप्रैल 2019
• आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2019
• प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड करने और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार कॉल पत्र डाउनलोड करने की अवधि: 5 मई से 20 मई 2018 (145)
• इंटरव्यू 10 जून 2019 से शुरू होगा.
पदों का विवरण:
कुल पदों की संख्या- 785
•AEE (सीमेंटिंग)-मेकेनिकल-10 पद
•AEE (सीमेंटिंग)-पेट्रोलियम-01 पद
•AEE (सिविल)-19 पद
•AEE (ड्रिलिंग)-मेकेनिकल-86 पद
•AEE (ड्रिलिंग)-पेट्रोलियम-08 पद
•AEE (इलेक्ट्रिकल)-95 पद
•AEE (इलेक्ट्रॉनिक्स)-24 पद
•AEE (इंस्ट्रूमेंटेशन)-26 पद
•AEE (मेकेनिकल)-75 पद
•AEE (प्रोडक्शन)- मेकेनिकल -64 पद
•AEE (प्रोडक्शन केमिकल) -80 पद
•AEE (प्रोडक्शन)-पेट्रोलियम-33 पद
•AEE (रिजर्वायर) -19 पद
•केमिस्ट -67 पद
•जियोलॉजिस्ट -68 पद
•जियोफिजिसिस्ट (सर्फेस) -29 पद
• जियोफिजिसिस्ट (वेल्स) -14 पद
• मटेरियल मैनेजमेंट ऑफिसर-33 पद
• प्रोग्रामिंग ऑफिसर -13 पद
• ट्रांसपोर्ट ऑफिसर-11 पद
• AEE (इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग)-19 पद
शैक्षणिक योग्यता-
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में जानकारी उम्मीदवार ओएनजीसी के वेबसाइट/समाचार पत्र, रोजगार समाचार में प्रकाशित अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार 25 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क-
जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 370 / -रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation