ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) सीडब्ल्यूई-पीओ / एमटी -VI-(JMG SCALE-1) पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के आधार पर आईबीपीएस द्वारा सूची तैयार की गई है. पीओ पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 72 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
अस्थायी रूप से चुने गए उम्मीदवारों को 28 मई 2018 को 08:30 बजे दस्तावेज सत्यापन और दो सप्ताह के आवासीय /ओरिएंटेशन प्रोग्राम हेतु 28 मई 2018 से 08 जून 2018 तक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, मानव संसाधन विकास संस्थान, बी -31, सेक्टर -62, नोएडा - 201301 में रिपोर्ट करना होगा.
उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र ईमेल किया जाएगा.
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स पीओ अनंतिम आवंटन सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation