पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक नवरत्न पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (PSE) कंपनी है. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) एवं फील्ड इंजीनियर (सिविल) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अथवा सिविल इंजीनियर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते है, वे अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पीजीसीआईएल (PGCIL) की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा 31 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले कर सकते हैं.
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2019
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के लिए रिक्तियों का विवरण:
- फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 22 पद
- फील्ड इंजीनियर (सिविल): 06 पद
शैक्षिक योग्यता:
फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल एवं सिविल) के लिए पात्रता मानदंड:

- फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.ई./बी.टेक./बी.एस.सी. इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिग्री न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण. अभ्यर्थी को डिजाइन / इंजीनियरिंग / कंस्ट्रक्शन/टेस्टिंग एंड कमीशनिंग/इलेक्ट्रिकल कार्य/ ग्रामीण विद्युतीकरण /वितरण प्रबंधन प्रणाली/सब-ट्रांसमिशन/ ट्रांसमिशन लाइन्स (TLs) / सब-स्टेशनों आदि में आदि में अनुभव होना चाहिए. वे उम्मीदवार जिन्हें बिजली क्षेत्र में पीएसयू (PSU)/ लिस्टेड कंपनियों के साथ कार्यानुभव हो उन्हें विशेष रूप से को प्राथमिकता दी जाएगी. एससी (SC) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (Passing Mark) होना चाहिए.
• फील्ड इंजीनियर (सिविल): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी.ई./बी.टेक./बी.एस.सी. इन सिविल इंजीनियरिंग अथवा उसके समकक्ष डिग्री न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. एससी (SC) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (Passing Mark) होना चाहिए.
आयु सीमा: फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) एवं फील्ड इंजीनियर (सिविल) के लिए अधिकतम आयु सीमा 29 वर्ष है. आयु सीमा में छूट भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार दिया जाएगा.
टॉप 5 जॉब्स-22 अक्टूबर 2019: JSS, PGIMER, AIIMS, NLC अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीएफ |
|
ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक |
|
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक |
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) माध्यम के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने सभी स्कैन (Scanned Documents) शैक्षिक और अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों को पीडीएफ फॉर्मेट में ऑनलाइन अपलोड कर करना है. सफलतापूर्वक पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process) के पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को अपने लॉगिन-आईडी, पासवर्ड और अन्य जानकारी का विवरण एक ई-मेल के माध्यम से प्राप्त होगा. उम्मीदवार अपना आवेदन 31 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले कर सकते हैं.
ISRO भर्ती 2019: 327 साइंटिस्ट / इंजीनियर पोस्टों के लिए करें आवेदन
AIIMS भुवनेश्वर भर्ती 2019: 61 सीनियर रेजिडेंट एवं जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए वॉक-इन