अगर आप पुलिस विभाग में भर्ती होकर देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. जी हाँ.. इस समय देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस संगठनों ने पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए योग्य युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया है.
पुलिस विभाग में मौजूद इन सरकारी नौकरियों के माध्यम से आप अपने रोमांच और जांबाजी को एक करियर का रूप दे सकते हैं साथ हीं कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में सरकार और प्रशासन की मदद कर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा भी कर सकते हैं.
कहने की जरुरत नहीं कि आज हर युवा पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी करना चाहता है और यह उन अभ्यर्थियों के लिए यह शानदार अवसर है जो अपने जीवन में चुनौतियों को पसंद करते हैं, जी हाँ..कांस्टेबल,सब इंस्पेक्टर,इंस्पेक्टर,सिपाही, हवलदार, ड्राईवर सहित ढेरों सरकारी नौकरियों के लिए इस समय अलग-अलग राज्य पुलिस संगठनों द्वारा आमंत्रित किये गए हैं.
जहाँ तक शैक्षिक योग्यता का सवाल है, 8वीं/10वी/12वीं/ग्रेजुएट से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन नौकरियों के लिए आप अविलम्ब आवेदन करें इसके पहले कि इनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
तो फिर देर किस बात की विभिन्न पुलिस संगठनों द्वारा घोषित रिक्तियों के विस्तृत अधिसूचना, रिक्ति विवरण, आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य प्रासंगिक विवरण प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना को देख सकते हैं.
- हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2019: 1063 कांस्टेबल पदों के लिए अधिसूचना जारी, ऑनलाइन करें आवेदन
- इंटेलिजेंस ब्यूरो में 318 एसीआईओ, एएसओ और अन्य पदों के लिए आवेदन 17 अप्रैल तक
- TNUSRB भर्ती 2019: 969 पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
- त्रिपुरा पुलिस भर्ती 2019: 1488 राइफलमैन एवं ट्रेड्समैन की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांस्टेबल (पुरुष), कांस्टेबल (महिला) एवं कांस्टेबल (ड्राईवर) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 30 मार्च से 30 अप्रैल 2019 के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (जनरल) (ASO), असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- l (ACIO) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस प्रारूप के जारी होने की तिथि से 60 दिनों के भीतर (17 अप्रैल) तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
तमिलनाडु यूनिफार्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 20 मार्च 2019 से 19 अप्रैल 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं.
त्रिपुरा पुलिस ने राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) एवं राइफलमैन (ट्रेड्समैन- वाटर कैरियर्स, स्वीपर्स, कुक, धोबी एवं नाई) पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य पुरुष एवं महिला उम्मीदवार 8 जून 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation