RBI Assistant Prelims Result 2020: असिस्टेंट प्रारंभिक एग्जाम का रिजल्ट जारी@rbi.org.in, पायें विस्तृत जानकारी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीई) ने Assistant  पदों के लिए आयोजित Prelims एग्जाम 2020 का रिजल्ट rbi.org.in पर घोषित कर दिया है. 

Mar 4, 2020, 10:50 IST
RBI Assistant Prelims Result 2020
RBI Assistant Prelims Result 2020

RBI Assistant Prelims Result 2020: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीई) ने Assistant  पदों के लिए आयोजित Prelims एग्जाम 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आरबीई के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से RBI Assistant Result 2020 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट-rbi.org.in पर चेक कर सकते हैं.

RBI Assistant Prelims Result 2020 में सफल उम्मीदवार ही असिस्टेंट कि मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने RBI Assistant Prelims Result 2020 के साथ ही मुख्य परीक्षा कि तिथि भी घोषित कर दिया है जो 29 मार्च 2020 को आयोजित किया जायेगा.
 असिस्टेंट पदों के लिए रिजर्व बैंक ने प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 एवं 15 फरवरी को किया था. 

जिन उम्मीदवारों ने आरबीआई असिस्टेंट प्रिलिम्स एग्जाम 2020 में हिस्सा लिया था अपना रिजल्ट बैंक कि अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध PDF से चेक कर सकते हैं. आप अपना रिजल्ट नीचे लिए गए लिंक से भी दिए गए स्टेप को फॉलो कर चेक कर सकते हैं. 

RBI Assistant Prelims Result 2020: यहाँ क्लिक करें

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 926 सहायकों की भर्ती के लिए दिसंबर 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया था. भारी  संख्या में ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था. करते हुए 23 दिसंबर 2019 से आवेदन प्रक्रिया आरंभ की थी जो कि 16 जनवरी तक चली थी। 

आरबीआई असिस्टेंट प्रिलिम्स रिजल्ट 2020: कैसे करें चेक 

• सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, rbi.org.in पर जाये.
• होम पेज पर  ‘अपॉर्च्यूनिटीज@आरबीआई’ लिंक पर क्लिक करें.
• आप शीघ्र ही एक नया पेज पर जायेंगे जहाँ आपको ‘वेकेंसीज’ के आप्शन मिलेगा. 
• नए पेज पर  ‘आरबीआई असिस्टेंट प्रिलिम्स रिजल्ट 2020’ से सम्बन्धित लिंक को क्लिक करें. 
• रिजल्ट कि PDF को भविष्य के लिए सवे करें. 

Manish Kumar
Manish Kumar

Assistant Content Manager

A Journalist and content professional with 13+ years of experience in Education and Career Development domain in digital and print media. He has previously worked with All India Radio (External Service Division), State Times and Newstrackindia.com. A Science Graduate (Hons in Physics) with PGJMC in Journalism and Mass Communication. At Jagranjosh, he used to create content related to Education and Career sections including Notifications/News/Current Affairs etc. He can be reached at manish.kumarcnt@jagrannewmedia.com.

.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News