भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 926 सहायक पदों पर भर्ती आवेदन की तारीखों को बढ़ा दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अब 24 जनवरी 2020 ऑनलाइन आवेदन तक कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, rbi.org.in के माध्यम से किये जा सकते हैं.
रिज़र्व बैंक ने इससे पहले भी सहायक पदों के लिए आवेदन की तिथियों को 20 जनवरी 2020 तक बढ़ाया था. सहायक भर्ती 2020 में अंतिम तिथि 16 जनवरी 2020 निर्धारित की गयी थी.
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सहायक (असिस्टेंट) के 926 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. Banking की तैयारी करने वाले युवाओं के लिये यह सुनहरा जहाँ इतने बड़े पैमाने पर Assistant के पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई है.
वैसे अभ्यर्थी जो किसी भी विषय में Graduate हैं वह Indian Reserve Bank में असिस्टेंट बनने के इस मौके का लाभ उठा सकते हैं. हालाँकि उम्मीदवारों को यह पता होना आवश्यक है कि इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उनके पास कुल अंकों के रूप में Minimum 50% मार्क्स होने के साथ ही उन्हें Computer पर वर्ड Processing का ज्ञान होना आवश्यक है.
इन पदों के लिए Selection Process के अंतर्गत उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा में सफल होने के साथ ही उन्हें भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) राउंड से भी गुजरना आवश्यक है.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 23 दिसंबर 2019
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि - 24 जनवरी 2020
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि - 14 और 15 फरवरी 2020
मुख्य परीक्षा - मार्च 2020
पदों का विवरण:
असिस्टें ट - 926 पद
वेतन:
असिस्टेंट पदों के लिए वेतन मान के रूप में बेसिक पे 14,650 प्रति महीने (अर्थात - 13150 प्लस दो एडवांस इन्क्रीमेंट ग्रेजुएट के लिए),स्केल 13150- 750 (3) - 15400 - 900 (4) - 19000-1200 (6)- 1200(5) 26200 - 1300 (2) - 28800-1480 (3) - 33240 - 1750 (1) - 34990 (20 वर्ष) और अन्य भत्ते. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए Details Advertisement को देखें.
पात्रता मानदंड
आवेदन करने वाले Candidates को किसी भी विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ Graduate (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए पास) होनी चाहिए साथ ही उम्मीदवारों को पीसी पर वर्ड Processing का ज्ञान होना चाहिए.
किसी विशेष भर्ती कार्यालय में भर्ती के समय आवेदन करने वाले Candidates को उस राज्य की भाषा (यानी पढने, लिखने, बोलने और समझने) की जानकारी होनी चाहिए.
पदों से सम्बंधित Educational Qualification और पात्रता मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए Advertisement को देखें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक
ऑफिशियल वेबसाइट
रजिस्ट्रेशन लिंक
आवेदन कैसे करें
पात्र उम्मीदवार भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की Official website- www. rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी 2020 तक कर सकते हैं.
Comments