इन सरकारी नौकरियों के लिए हमेशा भर्ती होती रहती हैं

Sep 20, 2018, 18:45 IST

सरकारी नौकरी पाना आज हर युवा का सपना है. सातवें वेतन आयोग लागू हो जाने के बाद सरकारी नौकरी का क्रेज और भी बढ़ गया है. इसके क्रेज को इस उक्ति से समझ सकते हैं- ‘’सरकारी नौकरी मिलना जैसे भगवान मिलने जैसा है.’’

सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी पाना आज हर युवा का सपना है. सातवें वेतन आयोग लागू हो जाने के बाद सरकारी नौकरी का क्रेज और भी बढ़ गया है. इसके क्रेज को इस उक्ति से समझ सकते हैं- ‘’सरकारी नौकरी मिलना जैसे भगवान मिलने जैसा है’’. अगर सही दिशा में मेहनत के साथ तैयारी की जाए तो सरकारी नौकरी पाना कोई कठिन बात नही है.

आज हम आपको उन सरकारी नौकरियों के बारे में बताने जा रहें हैं जिनपर ना केवल हमेशा भर्तियाँ होती रहती बल्कि घोषित पद की संख्या भी बहुत ज्यादा हुआ करती हैं. अगर आप निष्ठा के साथ तैयारी करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी.

क्लेरिकल जॉब्स:
यह जॉब्स लगभग हर सरकारी संगठनों द्वारा घोषित किया जाता है क्योंकि इनके बिना कोई सरकारी कामकाज सुचारू तौर पर चलाया भी नही जा सकता है. ‘बड़े साहब’ का कार्य इनके बिना पूर्ण हो ही नही सकता है, चाहे केन्द्रीय मंत्रालय हो या राज्य सरकार के मंत्रालय इनकी भर्ती अनिवार्य रूप से की जाती है. क्लेरिकल पदों में क्लर्क, स्टेनो, टाइपिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर जैसे पद शामिल है. जिनपर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग प्रति वर्ष ढेरों वेकेंसियों की घोषणा करता है. साथ ही साथ हर राज्य का अपना सबोर्डिनेट सिलेक्शन बोर्ड/कर्मचारी चयन आयोग होता है जो राज्य स्तर के कार्यालयों में क्लर्क, स्टेनो, टाइपिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती करता है. परन्तु ज्यादातर संगठन खुद अपने ही स्तर पर रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हैं और चयन की प्रक्रिया भी अपने नियमानुसार निर्धारित करते हैं. इन पदों के लिए मैट्रिक से स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टेनो, टाइपिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पदों के लिए कुछ तकनीकी ज्ञान एवं कार्यानुरूप दक्षता आवश्यक होता हैं.

असिस्टेंट जॉब्स:
केंद्र स्तर से लेकर राज्य स्तर के सभी कार्यालयी कार्यों में सहयोग के लिए सहायक के विभिन्न पद होते हैं. इनका काम प्रशानिक तो नही होता पर प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्य सुचारू एवं आराम से अगर कर पाते हैं तो उसमें इन सहायकों का भी बहुत बड़ा योगदान होता हैं. असिस्टेंट पदों पर भर्ती करने वाले संगठनों की अगर बात करें तो ऐसा कोई संगठन नही है जो इन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी ना करता हो. सबसे बड़े नियोक्ता संगठन रेलवे भी हर वर्ष असिस्टेंट पदों (MTS जैसे) की ढेरों वेकेंसियाँ घोषित करता है. असिस्टेंट जॉब्स में कार्यालय सहायक, मल्टी टास्किंग स्टाफ, प्यून, अनुसेवक जैसे पद शामिल हैं. जहाँ तक शैक्षणिक योग्यता की बात है तो इन पदों के लिए मैट्रिक से ग्रेजुएशन डिग्री धारी आवेदन कर सकते हैं. परन्तु बहुत सारे संगठन इस स्तर के कुछ पदों जैसे प्यून, अनुसेवक आदि के लिए 10वीं से उपर योग्यता वालों का आवेदन स्वीकार नही करते हैं.

पैरामेडिकल जॉब्स:
हम उस देश के नागरिक है जहाँ स्वास्थ्य का अधिकार मौलिक अधिकार की श्रेणी में माना गया है (उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार स्वास्थ्य का अधिकार मौलिक अधिकार है, क्योंकि इसकी उत्पत्ति अनुच्छेद 21 में दिए गए जीने के अधिकार से होती है) ऐसे में स्वाभाविक रूप से सरकार का जोर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने का है. सामान्यतः हर राज्य में कर्मचारी चयन आयोग/लोक सेवा आयोग द्वारा हर वर्ष ढेरों पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचनाएं जारी किये जाते हैं. एम्स जैसे बड़े चिकित्सकीय संगठन/अस्पताल अपने स्तर पर भी इन पदों हेतु नौकरियों की घोषणा करती है.

अगर आपने नर्सिंग, बायो टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, बायोइंफॉर्मेटिक्स, बायोफिजिक्स, बायोकैमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी आदि में डिग्री हासिल की है तो आप सरकारी अस्पतालों में पैरामेडिकल जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. पैरामेडिकल जॉब्स के तहत लैब टेक्निशियन, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट जैसे पद शामिल हैं.

टीचर एवं नॉन-टीचिंग जॉब्स:
टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग क्षेत्र के कुछ ऐसे पद हैं जिनके लिए हर वर्ष ढेरों वेकेसियाँ घोषित की जाती है. टीचिंग पदों में PGT, TGT, PRT, लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर जैसे पद शामिल हैं जिनके लिए हमेशा किसी ना किसी सरकारी संगठनों द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है. अगर शिक्षण कार्यों में आपकी अभिरुचि है तो इन पदों के लिए तैयारी कर अपनी मेहनत का सौगात प्राप्त कर सकते हैं. PGT, TGT, PRT पदों के लिए ग्रेजुएट, मास्टर डिग्री के साथ बीएड एवं एमएड डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कई राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश आदि इन पदों के लिए आवेदन हेतु राज्य स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET,UPTET आदि) का आयोजन करते हैं. राज्य के लोक सेवा आयोग सामान्यतः टीचर के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी करते हैं. वहीँ लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री के साथ नेट/पीएचडी होना आवश्यक है. लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर पदों के लिए लोक सेवा आयोग या यूनिवर्सिटी खुद अपने स्तर पर भी भर्ती करती है.

वहीँ शैक्षणिक संस्थान में कुछ पद नॉन-टीचिंग प्रकार के होते हैं जैसे रजिस्ट्रार, पीआरओ, अनुभाग अधिकारी आदि. इन पदों पर हर वर्ष ढेरों वेकेंसियाँ निकलती रहती है. रजिस्ट्रार, पीआरओ, अनुभाग अधिकारी जैसे पदों के लिए स्नातक/स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता चाहिए. नॉन-टीचिंग पदों के लिए भी लोक सेवा आयोग एवं सम्बद्ध संगठन द्वारा भर्ती की जाती है.

डिफेंस जॉब्स
डिफेन्स फिल्ड में अगर इंटरेस्ट रखते हैं तो आर्मी, नेवी एवं एयरफ़ोर्स द्वारा ढेरों वेकेंसियाँ निकाली जाती है. भारतीय सेना सीधी भर्ती प्रक्रिया (रिक्रूटमेंट रैली) के द्वारा सोल्जर एवं कॉन्सटेबल पदों पर चयन करती है. हालांकि, ऑफिसर रैंक के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है और बाद में कठिन प्रशिक्षण दिया जाता है.

भारतीय सेना शैक्षणिक योग्यता व अभिरूचि के आधार पर ऑफिसर, जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर या अन्य रैंकों पर उम्मीदवारों की भर्ती करती है.

UPSC द्वारा NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) परीक्षा का आयोजन किया जाता है जो राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से तीनों भारतीय सेनाओं (सेना, नौसेना और वायु सेना) में सेवा के लिए योग्य उम्मीदवारों को चयनित किया जाता है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) इसके लिए साल में दो बार परीक्षा का आयोजन करती है-अप्रैल और सितंबर के महीने में.

इसके साथ ही भारतीय सशस्त्र बल, ITBP जैसे संगठन भी ढेरों वेकेंसियों की घोषणा करते रहते हैं.

बैंक जॉब्स:
बैंकिंग भारत में सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है और इसे भारतीय अर्थव्यवस्था का सनराइज क्षेत्र भी माना जाता है. इससे लिए, सरकार अपने वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत हर गांव और शहर में बैंकिंग सुविधाओं को प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. और इसलिए, देश के हर हिस्से में बैंकों की अधिक शाखाएं खोली जा रही हैं. जिनके लिए बड़े पैमाने पर भर्तियाँ हो रही है और भविष्य में भी होने की सम्भावना है.

बैंकों में वर्तमान में 2 तरह की भर्ती प्रक्रिया अपनाई जा रही है. नेशनल बैंकों में ट्रेनी, जूनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर मैनेजर आदि पदों के लिए बैंकों द्वारा सीधी भर्ती की प्रक्रिया अपनाई जाती एवं IBPS द्वारा 20 सम्बद्ध बैंकों के लिए कंबाइंड भर्ती प्रक्रिया के तहत क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ऑफिसर, आदि पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस विशेषज्ञ अधिकारी (आईबीपीएस एसओ), आईबीपीएस क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक परीक्षा, एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर, एसबीआई क्लर्क, भारतीय रिजर्व बैंक ग्रेड बी परीक्षा परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News