अगर चाहिए जॉब में प्रोमोशन तो याद रखिये दशानन की इन तीन बातों को

Oct 13, 2017, 18:57 IST

त्योहारों के इस दौर में हर कोई कुछ न कुछ अच्छा कर खुशियाँ बटोरने की चाह में निरंतर प्रयासरत है. सबकी अपनी अलग अलग प्राथमिकतायें हैं.

Remember these three message of Rawan for getting promotion
Remember these three message of Rawan for getting promotion

त्योहारों के इस दौर में हर कोई कुछ न कुछ अच्छा कर खुशियाँ बटोरने की चाह में निरंतर प्रयासरत है. सबकी अपनी अलग अलग प्राथमिकतायें हैं. लोग विजया दशमी के दिन हम रावण का पुतला जलाकर अधर्म के ऊपर धर्म की विजय की भावना से खुशियाँ मनाते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात का एहसास है कि रावण महापंडित था तथा जीवन में सफलता प्राप्ति तथा किसी भी जंग में विजयी होने की रणनीति जानने के लिए श्री राम चन्द्र ने अपने भाई लक्ष्मण को दुश्मनी के वावजूद भी रावण के समीप भेजा था. वे अच्छी तरह से जानते थे कि रावण महाशक्तिशाली और महान पंडित है. जिसने उससे शिक्षा ग्रहण कर ली वो कभी असफल नहीं हो सकता. तभी तो रावण को मारने के बाद उसके अंतिम समय में राम ने लक्ष्मण से कहा था कि  इस संसार से नीति, राजनीति और शक्ति का महान् पंडित विदा ले रहा है, तुम उसके पास जाओ और उससे जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा ले लो जो और कोई नहीं दे सकता. लक्ष्मण को अपने समीप देखकर रावण राम की चातुर्यता को समझ गया लेकिन अपने महाज्ञानी तथा महापंडित होने का सबूत देते हुए उसने अपने प्रतिद्वंदी लक्ष्मण को जीवन तथा युद्ध में सफलता प्राप्ति के सूत्र बताये. रावण ने लक्ष्मण को सफलता के तीन सूत्र बताये. अगर आप भी अपने जॉब में प्रोमोशन चाहते हैं,तो आपको भी इन बातों का अनुशरण करना चाहिए. वक्त आने पर आप प्रोमोशन पाने में अवश्य सफल होंगे. अगर ध्यान पूर्वक देखा जाय तो रावण द्वारा बताई गयी तीन बातें आज के युग में बिलकुल सटीक बैठती हैं तथा उनका पालन कर निश्चित रूप से सफलता पायी जा सकती है. रावण द्वारा बताई गयी वो तीन बातें हैं –

किसी भी कार्य को कल पर न छोड़ें

रावण ने लक्ष्मण को जो पहली बात बताई उसमें उसने कहा कि जीवन में प्रत्येक कार्य को तत्काल करने की कोशिश करनी चाहिए. किसी भी कार्य को कल पर नहीं छोड़ना चाहिए. अर्थात किसी भी शुभ कार्य को जितना जल्दी हो सके पूरा कर लेना चाहिए तथा अशुभ कार्य को आप जितना टाल सकते हैं टालने की कोशिश कीजिये. रावण को इस बात का पश्चाताप था कि मैंने राम को पहचानने में देरी की जिस कारण मेरे साम्राज्य की यह दशा हुई. दरसल वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए यह बात बिलकुल सटीक बैठती है. उन्हें अपने सभी कार्यों को समय पर निबटाने की कोशिश करनी चाहिए साथ ही अगर कोई कार्य बहुत अर्जेंट हो,तो उसे तत्काल पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए. कभी भी अपना कार्य किसी और के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए. कहा भी गया है की काल करे सो आज कर आज करे सो अब, पल में प्रलय होयेगा, बहुरि करेगा कब ? यानी की अगर आप किसी काम को करने में कोताही बरतते हैं तथा उसे कल के भरोसे छोड़ते हैं तो संभव है कि कोई दूसरा कर्मचारी इस मौके की नजाकत का फायदा उठाकर बाजी मार ले जाये.

दुश्मन को कभी भी कम न आंके

दूसरी बात जो रावण ने लक्ष्मण को बताई वह यह थी कि व्यक्ति को अपने प्रतिद्वंदी को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए. मैंने राम की सेना को बंदरों और भालूओं की सेना समझकर इनकी शक्ति को नजरंदाज कर दिया. जिसके परिणाम स्वरुप मेरी पूरी सेना विनाश को प्राप्त हुई. ब्रह्मा जी से अमरता का वरदान पाने के बावजूद भी अपने प्रतिद्वंदियों को छोटा समझने की वजह से मुझे हार का सामना करना पड़ा. यह बात वर्किंग प्रोफेशनल्स के साथ भी लागू होती हैं. उन्हें अपने साथ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को कम करके आंकने की गलती नहीं करनी चाहिए. कार्यालय में कोई छोटा बड़ा नहीं होता, सिर्फ बड़े बड़े वादों से कोई किसी से आगे नहीं निकल सकता.इसके लिए यह सोचकर कि सबकी सामान उपयोगिता है तथा कोई छोटा बड़ा नहीं है सही दिशा में सार्थक प्रयास करना चाहिए. सफलता अवश्य हांथ लगेगी. आपके सीनियर को भी यह बात समझ में आएगी कि आप हर किसी के साथ समान व्यवहार करते हैं. अगर किसी को मात देना चाहते हैं तो उसे अपने काम से मात दें तथा अपने काम के जरिये उसे यह बताने का प्रयास करें कि आप उससे अधिक क्षमतावान हैं.

अपना कोई भी सीक्रेट ऑफिस में किसी के साथ शेयर नहीं करें

रावण ने लक्ष्मण को जो तीसरी बात बताई थी वो ये थी कि जीवन में अपने किसी भी राज या गुप्त रहस्य को किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. मैंने अपने मृत्यु का राज आपने भाई विभीषण को बताई थी जिस कारण श्री राम मुझे मारने में सफल हुए. ठीक इसी प्रकार ऑफिस के कर्मचारियों तथा वर्किंग प्रोफेशनल्स को अपना कोई भी राज अपने सहकर्मियों के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए. आपका राज जानने के बाद हो सकता है आपका बॉस या सहकर्मी उसका नाजायज फायदा उठाए, जिससे भविष्य में आपका प्रोमोशन भी प्रभावित हो सकता है.

इसलिए अगर चाहते हैं अपने करियर में सफलता पाना तो हमेशा रावण के इन तीन सीखों को अपने दिमाग में अवश्य रखें.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News