ऐसे समय में जब कई कंपनियां एक ही तरह के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज दे रहीं हैं, किसी खास प्रोडक्ट या सर्विस की कस्टमर्स के बीच मांग और स्वीकृति बढ़ाना बेहद चुनौतीपूर्ण है. इस चुनौती से निपटने के लिएकंपनियां बाजार में अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लांच करने से पहले और बाद में ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन प्रमोशन कैंपेन चलाती हैं. प्रोडक्ट के प्रमोशन कैंपेन चला रही कंपनियों की संख्या में वृद्धि के साथमार्केटिंग में स्किल्ड और ट्रेंड प्रोफेशनल्स ढेरों जॉब अपार्च्युनिटीज पैदा हुयी हैं. करियर विकल्पों की अच्छी संख्या के साथ मार्केटिंग आपको सफलता की नए आयामों पर तक जा सकता है. लेकिन, यदि आपको इस क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में नहीं पता है तो आप अपने लिए सबसे उपयुक्त करियर विकल्प नहीं चुन सकते. यह ध्यान में रखते हुएहमने इस लेख में मार्केटिंग में उपलब्ध कुछ ऐसे करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी है जो आपको सफलता और विकास की नयी उचाईयों तक ले जा सकते हैं.
मार्केट रिसर्च
एक मार्केट रिसर्च प्रोफेशनल के रूप मेंआपको टारगेट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करनी होगी. यह टारगेट कोई कंपनी या कोई व्यक्ति भी हो सकता है. प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के साथ-साथ कस्टमर्स के बीच कंपनी की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए, आपको मार्केट और बिज़नेस सिनेरियो की अच्छी समझ विकसित करनी होगी. कस्टमर्स पर रिसर्च पर रिसर्च करते समय आपको उनकी आवश्यकताएं समझने और परचेजिंग हैबिट को मार्केटसर्वे , स्टडीज और डेटा की सहायता से समझाना होगा. मार्केट रिसर्च में कई पोजीशन उपलब्ध हैं जिनका विवरण हमने नीचे दिया है.
मार्केट रिसर्च में उपलब्ध पोजीशंस
- मार्केट रिसर्च डायरेक्टर
- मार्केट रिसर्च मैनेजर
- मार्केट रिसर्च सुपरवाइजर
मार्केट एनालिस्ट
ब्रांड मैनेजमेंट
यह कस्टमर्स प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रीज में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी समभलने वाले मार्केटिंग का सबसे पॉपुलर पोजीशंस में से एक है. एक ब्रांड मैनेजर के रूप मेंअपने ब्रांड कॉम्पीटीटर को चिन्हित करते हुए, कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के यूनिक सेलिंग प्वाइन्ट्स को कस्टमर्स को बताना होता है. इसके अलावा, आपको मार्केट रिसर्च टीम को सुपरवाईज करते हुए, प्रोडक्ट्स प्रमोशन के लिए फोटोज और वीडियोज का भी चयन करना होगा. रिसर्च के बाद, डेटा को एनालाईज करने के बाद एक ब्रांड मैनेजर के रूप में आपको अपनी स्ट्रेटेजी विकसित करनी होगी. ब्रांड मैनेजमेंट प्रोफेशनल के रूप मेंआप इस क्षेत्र नीचे दी गयी पोजीशन पर काम करने का अवसर मिल सकता है.
ब्रांड प्रबंधन में स्थितियां
- ब्रांड मैनेजर
- प्रोडक्ट मैनेजर
- प्रोडक्ट डेवेलपमेंट मैनेजर
एडवरटाइजिंग
यदि आप एडवरटाइजिंग को अपने करियर के रूप में देखते हैं तो आपको मार्केटिंग से संबंधित हर संभावित पहलु की जानकारी होनी चाहिए. इसमें मार्केटिंग स्ट्रेटेजी विकसित करने से लेकर उसका एक्जीक्यूशन तक शामिल है. आपको एडवरटाइजिंग मैनेजमेंट, अकाउंट प्लॉनरऔर मीडिया बायर जैसे एडवरटाइजिंग के पोजीशंस पर भी जॉब काअवसर मिल सकता है. इसके अलावा, कुछ अन्य पोजीशन भी एडवरटाइजिंग के अंतर्गत आते हैं जिनका हमने नीचे विविरण दिया है.
विज्ञापन में उपलब्ध पद
- एडवरटाइजिंग मैनेजर
- एडवरटाइजिंग सेल्स डायरेक्टर
- अकाउंट एक्जीक्यूटिव
- अकाउंट प्लॉनर
- मीडिया डायरेक्टर
- मीडिया कोऑर्डिनेटर
- मीडिया बायर
प्रमोशन
हर कॉर्पोरेट कंपनी मेंएक डेडिकेटेड टीम को कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का प्रमोशन करने के लिए रखा जाता है. प्रमोशन टीम के सदस्य ऐसे प्रमोशन कैंपेन और प्रोग्राम्स बनाते हैं जिसमें प्रोडक्ट के खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए स्पेशल डिस्काउंट कूपन्स, सैम्प्ल्स,गिफ्ट्और रिबेटस को हाईलाइट किया जाता है. एडवरटाइजिंग कैंपेन को बढ़ावा देने के लिएइस टीम, प्रोडक्ट एडवरटाइज के लिए अक्सर टेलीमार्केटिंग से संपर्क साधना पड़ता है. एक प्रमोशन प्रोफेशनल के रूप आपको नीचे दिए गए पोजीशंस पर कंपनी में काम करने का अवसर मिल सकता है.
प्रमोशन में उपलब्ध पद
-
प्रमोशन डायरेक्टर
-
प्रमोशन असिस्टेंट
-
पब्लिक रिलेशन
पब्लिक रिलेशन
मीडियाकस्टमर्सको-वर्कर्सइन्वेस्टर्स और कॉमन पीपुल के साथ संवाद प्रक्रिया की व्यवस्था करना पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल की मुख्या जिम्मेदारी होती है. इसके अलावा, नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के प्रचार के लिए या बिज़नेस पार्टनरशिप और फाइनेंसियल रिजल्ट्स के बारे में बिज़नेस कम्युनिटी को सूचित करने के लिए प्रेस रीलीज तैयार करना भी पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल कि जिम्मेदारी होती है. समय-समय परप्रोडक्ट्स, सर्विसेज या कंपनी से जुड़े सवालों,अनुरोधों और अन्य प्रतिक्रियाओं का जवाब देते हैं. पब्लिक रिलेशन में कई पद उपलब्ध हैं.
पब्लिक रिलेशन में उपलब्ध पद
- अकाउंट कोऑर्डिनेटर या पब्लिक रिलेशन्स कोऑर्डिनेटर
- अकाउंट एक्जीक्यूटिव
- मीडिया रिलेशन
- डायरेक्टर पीआर डिपार्टमेंट
- पीआर कंसलटेंट
आखिरकार
मार्केटिंग एक ऐसे इंडस्ट्री के रूप में उभरा है जिसमें जॉब और ग्रोथ के ढेरों अवसर मौजूद हैं. . लेकिन इस फील्ड में करियर बनाने के लिए, क्रिएटिविटी, नालेज कम्युनिकेशन स्किल के साथ उपलब्ध अवसरों की जानकारी होनी आवश्यक है. इस लेख में इस क्षेत्र में उपलब्ध कुछ बेहतर करियर विकल्पों के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी है जिससे आप इस क्षेत्र में अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation