राइट्स लिमिटेड ने सीएडी ऑपरेटर (सिविल), तकनीकी सहायक (सिविल) और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 9 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
राइट्स लिमिटेड द्वारा भर्ती2017 के अंतर्गत कैड ऑपरेटर (सिविल), तकनीकी सहायक (सिविल) और अन्य के 16 पद हैं. इन पदों के लिए पात्रता-मानदंड निम्नानुसार हैं :
इंजीनियर (सिविल), तकनीकी सहायक (सिविल) औरइंजीनियर (सिविल) के पदों हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी की पूर्णकालिक डिग्री होनी अनिवार्य है.
कैड ऑपरेटर (सिविल) हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों ने आईटीआई से 2 वर्ष की अवधि का ड्राफ्टमैनशिप का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और किसी प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान से ऑटो कैड सॉफ्टवेयर का 3 माह का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है.
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 9 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकृत आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट लेकर उसे समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ ‘सहायक प्रबंधक (कार्मिक/भर्ती), राइट्स भवन, प्लाटनं. 1, सेक्टर– 29, गुडगाँव – 122001 को भेजना होगा. अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और एक बार प्रस्तुत आवेदन-पत्र में परिवर्तन नहीं किया जा सकता.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि : 15 मार्च 2017
•ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 09 अप्रैल 2017
•आवेदन-पत्र और दस्तावेजों की हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल 2017
•चयन की तिथि : बाद में सूचित की जाएगी.
आयु-सीमा : 32 वर्ष
पदों का सार :
पदों का नाम :
•इंजीनियर (सिविल)- 02 पद
•तकनीकी सहायक (सिविल)- 03 पद
•इंजीनियर (सिविल)- 02 पद
•कैड ऑपरेटर (सिविल)- 09 पद
RVNL में असिस्टेंट मैनेजर समेत अन्य वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
550+ सरकारी नौकरी, बिल कलेक्टर व अन्य पद, शीघ्र करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में 529 वेकेंसी, शैक्षणिक समेत विभिन्न पदों के लिए करें आवेदन
असम पीएससी में लेक्चरर एवं फिल्ड ऑफिसर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation