रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB ALP कंप्यूटर आधारित परीक्षा का Answer Key 13 सितंबर 2018 को जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार रेलवे की ग्रुप C की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित रेलवे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
यदि उम्मीदवारों को आंसर की से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का संदेह होता है वे अपनी आपत्ती 14 सितंबर 2018 से 18 सितंबर 2018 के मध्य ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दर्ज करा सकता है.
RRB ALP कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 2018 09 अगस्त 2018 को आरंभ हुई थी.
आंसर की के सम्बन्ध में आपत्ति दर्ज कराने के लिए लिंक
----
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप सी- ALP एवं टेक्निशियन पदों के लिए आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है. सभी ज़ोन में पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 09 अगस्त 2018 से शुरू होगी.
RRB ALP/टेक्निशियन परीक्षा 2018 के लिए मॉक टेस्ट लिंक रेलवे की ऑफिशियल साइट पर 26 जुलाई 2018 से उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगा. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल अथॉरिटी डाउनलोड करने के साथ परीक्षा शहर, तिथि एवं सत्र की सूचना 26 जुलाई 2018 को वेबसाइट के माध्यम से दिया जायेगा. परीक्षा का प्रवेश पत्र आधिकारिक साइट पर परीक्षा की तिथि के 4 दिन पहले से उपलब्ध होगा. इस परीक्षा के लिए कुल 47.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
RRB ALP/टेक्निशियन 2018 की परीक्षा अवधि 60 मिनट की है जिसमें उम्मीदवारों को 75 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगा. परीक्षा पाठ्यक्रम में मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल साइंस एवं वर्तमान मामलों पर सामान्य जागरूकता जैसे विषयों से प्रश्न शामिल रहेंगे.
RRB ALP/टेक्निशियन 2018 से संबंधित अन्य विवरण RRB की ऑफिशियल साइट से प्राप्त किये जा सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation