RSMSSB Rajasthan CHO Final Result OUT: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती 2022 के अंतिम परिणामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब अपने परिणाम RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जिन अभ्यर्थियों का विवरण परिणाम पीडीएफ में उल्लिखित है, वे भर्ती की चयन प्रक्रिया के अगले दौर के लिए पात्र हैं।
RSMSSB CHO Final Result 2022 PDF Download Link
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 3531 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट और कट ऑफ अंक जारी कर दिए हैं। सभी पात्र उम्मीदवार अपना रिजल्ट RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
इस लिंक पर क्लिक करें |
RSMSSB Community Health Officer Final Result OUT
राजस्थान संविदा भर्ती नियम 2022 के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) के कुल 5261 पदों (गैर अनुसूचित क्षेत्र में 4491 एवं अनुसूचित क्षेत्र में 770) पर भर्ती हेतु सम्बन्धित विभाग से अधियाचना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या 11/2022 दिनांक 01 नवंबर 2022 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये। उक्त भर्ती परीक्षा दिनांक 03 मार्च 2024 को आयोजित की गई। अभ्यर्थियों को पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु दिनांक 27 जून 2024 को विचारित सूची जारी कर प्रावधिक एवं अनंतिम रूप से सूचीबद्ध किया गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा की गई पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को श्रेणीवार वरीयता से विज्ञापित रिक्त संविदा पदों के विरूद्ध अंतिम चयन कर पदस्थापन की अनुशंषा संबंधित विभाग को प्रेषित की जा रही है। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स देखने का लिंक ऊपर दिया गया है।
राजस्थान सीएचओ फाइनल रिजल्ट पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार अपने अंतिम परिणाम देखने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं:
- RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: rsmssb.rajasthan.gov.in.
- भर्ती टैब के अंतर्गत "Result" अनुभाग पर जाएँ।
- “CHO 2022 Final Result” शीर्षक वाली अधिसूचना देखें और उस पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर या पंजीकरण विवरण आवश्यकतानुसार दर्ज करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation