ओडिसा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (OUAT)ने सब्जेक्टमैटर स्पेशलिस्ट, प्रोग्राम असिस्टेंट, फार्म मैनेजर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 16 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचना सं. – ई - II - II - 07/2013-23928/यूएटी
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर 2017
पदों का विवरण :
कुल पद - 99
सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड– 20 पद
फार्म मैनेजर– 10 पद
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट– 62 पद
•एग्रोनॉमी– 16 पद
•हॉर्टिकल्चर– 02 पद
•प्लांट प्रोटेक्शन (पीएल. पैथो/एंटो/नेमाटोलॉजी)– 07 पद
•एग्रीकल्चर एक्सटेंशन– 10 पद
•सॉइल साइंस– 05 पद
•वेटेरनरी/एनीमल साइंस– 03 पद
•एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग– 08 पद
•फिशरी– 03 पद
•प्लांट प्रोटेक्शन(पीबीजी/सीड टेक्नोलॉजी/प्लांट फिजियोलॉजी)– 03 पद
•फॉरेस्ट्री– 02 पद
•होम साइंस– 03 पद
प्रोग्राम असिस्टेंट– 07 पद
•फिशरी– 03 पद
•होम साइंस– 01 पद
•फॉरेस्ट्री– 02 पद
•सॉइल साइंस– 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता और अनुभव :
सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड
•न्यूनतम 55% अंकों के साथ कृषि/हॉर्टिकल्चर/एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी/बी वीसाइंसएंड ए एच/फिशरी साइंस/होम साइंस/फॉरेस्ट्री में स्नातक डिग्री.
•न्यूनतम 55% अंकों के साथ एग्रोनॉमी/हॉर्टिकल्चर/एंटोमोलॉजी/प्लांट पैथोलॉजी/नेमाटोलॉजी/प्लांट ब्रीडिंग एंड जिनेटिक्स/सॉइल साइंस एंड एग्रीकल्चरल कैमिस्ट्री/एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन/ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी/वेटेरनरी साइंस/एनीमलसाइंस/फिशरी साइंस/होम साइंस/ फॉरेस्ट्री में स्नातकोत्तर डिग्री.
•संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री.
•साइंटिस्ट / सहायक प्रोफेसर / विस्तार विशेषज्ञ या समकक्ष पद पर 5 वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
•सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड– 45 वर्ष
•सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट– 35 वर्ष
•प्रोग्राम असिस्टेंट, फार्म मैनेजर– 30 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कैसे कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 16 अक्तूबर 2017 तक “रजिस्ट्रार, ओयूएटी, भुवनेश्वर – 751003, ओड़िशा को भेज सकते हैं.
आवेदन-शुल्क :
•सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड –रु. 1000/-
•सब्जेक्टमैटर स्पेशलिस्ट –रु. 700/-
•प्रोग्राम असिस्टेंट/फार्म मैनेजर – रु. 500/-
Comments
All Comments (0)
Join the conversation