ईस्टर्न रेलवे ने वर्ष 2017-18 के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत 21 पदों के लिए करें आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 23 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना संख्या - ई890/2/आरएण्डआर/स्पोर्ट्स (ओपन एड.)/2017-2018
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की अंतिम तिथि - 23 अक्टूबर 2017
- विदेश में रहने वाले और नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट्स, जम्मू एवं कश्मीर, लहौल एवं स्पीति जिले, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी सब-डिविजन, अंडमान एवं निकोबार एवं लक्षद्वीप आइसलैड्स में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए - 07 नवंबर 2017
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या - 21
कटेगरी (1) - 5 पद
- वाटरपोलो (मेन – कोई भी पद)- 01 पद
- बॉक्सिंग (मेन- कोई भी वेट कटेगरी) - 01 पद
- क्रिकेट (मेन - बॉलर/ऑल राउंडर) - 01 पद
- क्रिकेट (वूमन – लेफ्ट आर्म ऑफ स्पीनर /चाइनामैन, विकेट कीपर एवं ओपनिंग बैट्समैन, लेग स्पीनर (राइट आर्म), मीडिएम पेसर – ऑल राउंडर - 01 पद
- कबड्डी (वूमन –कोई भी पद) - 01 पद
कटेगर (2) - 16 पद
- वाटरपोलो (मेन)- 01 पद
- आर्चरी (मेन/वूमेन - रीकर्व/कंपाउंड) - 01 पद
- एथलेटिक्स (वूमेन – 10000मी/5000मी/200मी/कूद/थ्रो) - 01 पद
- बास्केटबॉल (मेन-फॉर्वर्ड/गार्ड) - 01 पद
- बास्केटबॉल (वूमेन - पोस्ट/गार्ड) - 01 पद
- बॉक्सिंग (मेन- 56/69/81 किलो) - 01 पद
- क्रिकेट (मेन – लेफ्ट आर्म स्पिनर एवं बैट्समैन, पेस बॉलर एवं ऑल राउंडर, बैट्समैन, ऑफ स्पीनर एवं ऑल राउंडर) - 01 पद
- क्रिकेट (वूमेन- लेफ्ट आर्म ऑफ स्पीनर /चाइनामैन, विकेट कीपर एवं ओपनिंग बैट्समैन, लेग स्पीनर (राइट आर्म), मीडिएम पेसर – ऑल राउंडर) - 01 पद
- चेस (मेन) - 01 पद
- क्यू स्पोर्ट्स (बिलियर्ड्स) - 01 पद
- हॉकी (मेन –गोल कीपर /ऑल राउंडर /फुल बैक) - 01 पद
- कबड्डी (वूमेन –ऑल राउंडर /लेफ्ट कवर /राइट कॉर्नर) - 01 पद
- शूटिंग (मेन/वूमेन – 3पी/प्रोन/स्पोर्ट्स पिस्टल) - 01 पद
- वॉलीबॉल (मेन- यूनिवर्सल/ब्लॉकर) - 02 पद
- वॉलीबॉल (वूमेन- सेंटर ब्लॉकर /लिबेरो) - 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
- कटेगरी (1)- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री या समकक्ष योग्यता
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा
18 -25 वर्ष
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ट्रायल, मानकों के अनुसार प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स के एसेसमेंट, शैक्षणिक योग्यता, आदि के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 23 अक्टूबर 2017 को शाम 5.30 बजे तक इस पते पर भेजें – चीफ पर्सनल ऑफिसर, ईस्टर्न रेलवे हेडक्वार्टर्स, ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोशिएन (ईआरएसए) ऑफिस, 17, नेताजी सुभाष रोल, फेयरलाइ पैलेस, कोलकाता-700001.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation