SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2018 अप्रैल के महीने में आयोजित होने वाली है, जबकि मैन्स और इंटरव्यू राउंड अगस्त के महीने में आयोजित किया जायेगा।
पिछले साल की तरह इस साल भी बैंक ने इस परीक्षा में तीन चरणों अर्थात् प्रील्मिस, मेंस और आखिर में ग्रुप डिसकशन और इंटरव्यू राउंड को आयोजित किया जाएगा ।
SBI PO 2018: एग्जाम पैर्टन
SBI PO परीक्षा 2018 तीन चरणों में आयोजित की जा रही है :
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- ग्रुप डिसकशन और इंटरव्यू
एग्जाम के पहले चरण यानि प्रीलिम्स एग्जामिनेशन में यह टेस्ट होते हैः
टेस्ट का नाम |
कुल पूछे गए प्रश्नों की संख्या |
अधिकतम अंक |
परीक्षा की अवधि
|
रीजनिंग |
35 |
35 |
1 घंटा |
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड |
35 |
35 |
|
इंग्लिश लैंग्वेज |
30 |
30 |
|
टोटल |
100 |
100 |
दूसरा चरण और मेंस एग्जामिनेशन में यह टेस्ट होते हैं :

टेस्ट का नाम |
कुल पूछे गए प्रश्नों की संख्या |
अंक |
अवधि |
रीजनिंग एंड कम्प्यूटर एप्टीट्यूड |
45 |
60 |
60 मिनट |
|
35 |
60 |
45 मिनट |
इंग्लिश लैंग्वेज |
35 |
40 |
40 मिनट |
जनरल इकोनोमिक्स और बैंकिग अवेयरनेस |
40 |
40 |
35 मिनट |
Total |
155 |
200 |
180 मिनट |
डिसक्रिप्टिव टेस्ट: इस चरण में एक डिसक्रिप्टिव टेस्ट भी होता है, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज का परीक्षण किया जाता है और इस टेस्ट की कुल अवधि 30 मिनट होती है।
इस परीक्षा के तीसरे चरण में ग्रुप डिसकशन (Group discussion-GD) और पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview-PI) होता है जो क्रमशः 20 अंक और 30 अंक का होता है।
इस चरण में आपका चयन मुख्य परीक्षा और जीडीपीआई(GD/PI) राउंड में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है।
SBI PO 2018 : परीक्षा की तैयारी ऐसे करें
एग्जामिनेशन पैर्टन के आधार पर सबसे पहले आप यह जानने की कोशिश कीजिये कि आपको किन विषयों की तैयारी करनी चाहिएः
- इंग्लिश लैंग्वेज
- रीजनिंग
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, डेटा विश्लेषण और डेटा इंटरप्रिटेशन
- कम्प्यूटर नॉलेज
- जनरल इकोनोमिक्स और बैंकिग अवेयरनेस
यहां हम आपको यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि आप किस तरह से विषय के अनुसार इस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं ?
- इंग्लिश लैंग्वेज : इंग्लिश लैंग्वेज आने वाले सभी बैंकिंग परीक्षाओं में उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी विषय है। आपके पास केवल तीन महीने से भी कम समय हैं l इसलिए सबसे पहले आपको लेटेस्ट एग्जामिनेशन पैर्टन को देखना चाहिए। इसके बाद आपको ग्रामर के टॉपिक्स के कांसेप्ट को अच्छी तरह से क्लीयर करना चाहिए, इसके बाद जितना संभव हो सकें, उतनी प्रैक्टिस करनी चाहिए। बैंकिंग परीक्षाओं में इंग्लिश भाषा में ग्रामर के अलावा भाषा के अन्य तथ्यों पर भी आपकी पकड़ तथा आपकी भाषा की समझ को परखा जाता है l आपको एक ग्रामर की बुक लेकर उसे मार्च महीने से पहले-पहले खत्म कर लेनी चाहिए l इसके बाद के बचे समय में आपको मॉक टेस्ट के माध्यम से तैयारी करनी चाहिए। इस तरह से आप परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं।
SBI PO परीक्षा 2018 की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल
- रीजनिंग एबिलिटी : रीजनिंग विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है और इस विषय में आपको कुछ भी याद रखने की जरूरत नहीं होती है। इसलिए आप पजल्स, सीटिंग अरेंजमेंट आदि प्रश्नों का ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें। आप सेक्शन टेस्ट और स्टैण्डर्ड रीजनिंग एप्टियूट बुक्स की प्रैक्टिस कर सकते हैं। जब आप इस बुक के सभी चैप्टर्स का अच्छे से अभ्यास कर लें तो इसके बाद मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। इस एग्जाम के पाठ्यक्रम को मार्च के महीने से पहले ही खत्म कर लें, ताकि इसके बाद आप आखिरी महीने में ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दे सकें।
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, डेटा विश्लेषण और डेटा इंटरप्रिटेशन : पिछले साल के परीक्षा को देखा जाए तो यह सेक्शन आपके लिए सबसे कठिन सेक्शन हो सकता है। आपको ऐसे में बैंकिंग एग्जामिनेशन के सभी सब्जेक्ट जैसे अनुपात, प्रोप्रोशन, आयु, औसत, टाइम और वर्क, टाइम और डिसटेंस को किसी स्टैण्डर्ड बुक से अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए। इस महीने के दौरान ही आप सभी कॉन्सेप्ट को समझने का प्रयास करें ताकि आप मार्च में सभी प्रैक्टिस क्वेश्चन का अभ्यास कर सकें। अप्रैल के महीने में आप अपना सारा समय केवल फूल लेंथ मॉक टेस्ट को हल करने में लगायें, इससे आप आसानी से परीक्षा के दौरान अपने समय का प्रबंधन कर सकेंगे ।
- जनरल अफेयरनेस / बैंकिग अफेयरनेस / इकोनोमिक्स : इस एग्जाम में यह सेक्शन काफी स्कोरिंग होता है। इसलिए आपको इसका अच्छी तरह से रीविजन करना चाहिए। इसके लिए आपको सभी करेंट अफेयर्स को दैनिक आधार पर पढ़ना होगा। आप मार्च के अंत तक बैंकिंग अफेयरनेस के चैप्टर्स को अच्छी तरह से समझ लें । इसके बाद अप्रैल में आप दैनिक आधार पर करेंट अफेयर्स को रोज पढ़े l अब फिर आप फूल मॉक टेस्ट देकर खुद को एग्जाम के लिए तैयार कर सकते हैं।
- कंप्यूटर ज्ञान: यह सेक्शन भी हर सेक्शन की तरह थोड़ा कठिन होता जा रहा है। आपको इस सेक्शन की प्रैक्टिस करने के लिए एक स्टैण्डर्ड कंप्यूटर बुक को मार्च के अंत तक खत्म करके सभी चैप्टर्स को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए।
SBI PO परीक्षा पास करके आप देश के किसी भी बड़े वाणिज्यिक बैंक में एक अधिकारी बन सकते हैं l इस परीक्षा को पास करके आप आसानी से अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आपके पास अपने सपने को साकार करने के लिए मात्र कुछ सप्ताह ही बचे हैं। आप आखिर के 25 दिन सिर्फ प्रैक्टिस में लगाएं तथा अन्य बाकी दिनों में आपको अपने सिलेबस के अनुसार कांसेप्ट और विषयों को रिवाइज करने में लगायेl
शुभकामनाएं .
SBI PO Syllabus 2018: Detailed Syllabus for Prelims & Mains Exam