देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक एसबीआई एक बार फिर से सुर्खियों में हैl न्यूनतम बैलेंस चार्जेज की शुरुआत और एसोसिएट बैंकों के साथ विलय के बाद इस बार यह युवा स्नातकों और उद्यमियों के लिए है जो मुंबई स्थित मुख्यालय वाले इस बैंक द्वारा शुरु किए गए नए यूथ फेलोशिप प्रोग्राम से जबरदस्त लाभ लेंगेl इस लेख में हम प्रोग्राम के विवरणों जैसे प्रोग्राम का उद्देश्य, लक्षित क्षेत्र, वजीफे की राशि और योजना के लिए स्वयंसेवकों आदि के बारे में जानने की कोशिश करेंगेl मुद्दे की बात यह है कि यदि आपने अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं भी रखा है तब भी बैंक आपको भुगतान देगाl
एसबीआई यूथ फेलोशिप प्रोग्राम: जीवन में मिलने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर
देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक यानि एसबीआई द्वारा एसबीआई यूथ फेलोशिप प्रोग्राम देश के ग्रामीण इलाकों के विकास के प्रति युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए शुरु किया गया हैl आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव का वित्तीय समावेशन नहीं किया जा सका है और कुछ इलाकों में गांव के लोगों को जीवन की मूल–भूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैंl इस प्रोग्राम के साथ एसबीआई इन क्षेत्रों में पहुंचना चाहता है और देश की युवा पीढ़ी के साथ वहां के लोगों की सेवा करना चाहता हैl
इस योजना के तहत आपको सबसे पहले देश के ग्रामीण समाज में बदलाव लाने के लिए एसबीआई द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगाl गांव के लोग जिन विभिन्न मुद्दों का सामना करते हैं, के बारे में आपको बताया जाएगा और उन मुद्दों के समाधान भी आपको बताए जाएंगेl आपको सबसे पहले ग्रामीण लोगों की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी लेनी है l उसके बाद, आपको गांवों में जाना होगा और समस्याओं को सुलझाने की अपनी क्षमता और उद्यमिता कौशलों के साथ विभिन्न तरीकों से उनकी मदद करना होगाl इस पहल में आप अग्रणी स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिल कर काम करेंगें और परियोजना विशेष के लिए गांवों में आप परियोजना टीम का नेतृत्व भी करेंगेl
ज्वाइन करने के बाद इस प्रोग्राम के तहत आपको 15000/– रु. का मासिक का वजीफा मिलेगाl इसके अलावा यात्रा भत्ता, मुफ्त में भोजन और चिकित्सा भत्ता भी मिलेगाl पाठ्यक्रम के पूरा हो जाने के बाद भी, आपको बैंक से 30000/– रु. का एक बार मिलने वाला पुनर्व्यवस्थापन भत्ता भी मिलेगाl सुनने में अच्छा लग रहा है ना?
एसबीआई यूथ फेलोशिप प्रोग्रामः पैसे के अलावा आपको और क्या मिलेगा? अन्य लाभों के अलावा बैंक द्वारा इस प्रोग्राम के लिए निश्चित रूप से दिया जाने वाला मौद्रिक लाभl हालांकि, सिर्फ यही कारण नहीं है जो युवाओं के लिए इस प्रोग्राम को आकर्षक पैकेज बनाता हैl
• आपमें समस्या को हल करने की क्षमता विकसित होगीः पूरे प्रोग्राम का उद्देश्य गांववासियों की समस्याओं को हल करना हैl इस मामले में आप ऐसे कौशल विकसित करेंगें जो आपको सहजता और प्रभावी तरीके से समस्याओं को हल करने का दृष्टिकोण प्रदान करेगाl
• आपको ग्रामीण क्षेत्रों को जानने का मौका मिलेगाः आप में से ज्यादातर शहरी क्षेत्र के होंगे और आपको देश के पिछड़े इलाकों को देखने का मौका मिलेगाl वास्तव में असली भारत अब भी गांवों में ही बसता है और गांववालों से रोज की मुलाकात में आपको इसका अनुभव होगाl
• आप नए लोगों से मिलेंगेः फ्रेश ग्रैजुएट्स के लिए, इस प्रोग्राम में मिलने वाला एक्सपोजर उनके लिए इसे बहुत ही अच्छा अवसर बना देता है l आप बहुत सारी चीजें सीखते हैं और इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है आपको कई प्रकार के लोगों को समझने का मौका मिलेगाl यह आपके अनुभव को समृद्ध बनाएगा और दूसरे व्यक्ति के मन को समझने में सहायता करेगाl
• आपको प्रमुख स्वयंसेवी संगठनों के साथ काम करना होगाः इस पहल के लिए एसबीआई प्रमुख स्वयंसेवी संगठनों के साथ गठबंधन करेगा और आपको उनके साथ काम करना होगाl काम करने की शैली और काम की मात्रा से आप बहुत कुछ सीखेंगेl आप में से ज्यादातर के लिए यह नया अनुभव है और निश्चित रूप से भविष्य में आप इसे पसंद करेंगेl
• आपको अपने नेतृत्व गुणों को सिद्ध करने का मौका मिलेगाः कुछ मामलो में यदि आपको स्थान विशेष की अच्छी जानकारी है तो, आपको प्रोजेक्ट टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिल सकता हैl ऐसे में स्थान विशेष की समस्याओं और मौजूदा स्थिति के बारे में आप दूसरों का मार्गदर्शन करेंगेंl
• आपके नए एवं उद्यमी कौशल को सम्मानित किया जाएगाः आपके लिए यह महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद आप कहीं और काम करेंगें और दी गई परिस्थिति में आपको अलग ढंग से सोचने के लिए नए विचारों की जरूरत होगीl इसके अलावा, इस प्रोग्राम के दौरान आपको अपना बिजनेसमैन वाला दक्षता दिखाना पड़ सकता हैl
एसबीआई यूथ फेलोशिप प्रोग्राम युवा ग्रेजुएट्स के साथ-साथ युवा पेशेवरों के लिए भी बहुत अच्छा अवसर हैl आप पैसे कमाने के साथ–साथ कई नई चीजें भी सीखते हैंl सबसे बड़ा बैंक आपको नए तरीके से देश की सेवा करने का अवसर दे रहा है और किसी भी कीमत पर आपको इससे नहीं चूकना चाहिएl
शुभकामनाएं।
एसबीआई यूथ फेलोशिप प्रोग्राम 2017: भत्तों के साथ 15,000 मासिक वेतन
एसबीआई यूथ फेलोशिप प्रोग्राम के साथ एसबीआई ग्रामीण और गैर–बैंक वाले क्षेत्रों तक पहुंचना चाहता है और देश की युवा पीढ़ी के साथ वहां की आबादी की सेवा करना चाहता हैl
Comments
All Comments (0)
Join the conversation