साइंस एवं इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड ने साइंटिस्ट के 02 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 18 अप्रैल 2017 को शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं. : 01/2017
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 18 अप्रैल 2017, शाम 5:30 बजे तक
पदों का विवरण
साइंटिस्ट जी: 2 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
साइंटिस्ट जी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से नैचुरल या एग्रीकल्चरल साइंसेस में डॉक्ट्रेट डिग्री या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी या मेडिसिन में मास्टर्स डिग्री. किसी औद्योगिक या शैक्षणिक संस्थान में रिसर्च एवं डेवेलपमेंट में 15 वर्ष का अनुभव.
आयु सीमा
(आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को)
सीधी भर्ती हेतु: 50 वर्ष
प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती हेतु: 56 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 अप्रैल 2017 तक इस पते पर भेजें – प्रशासनिक अधिकारी (एसईआरबी), साइंस एवं इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड, 5 एवं 5ए, लोवर ग्राउंड फ्लोर, वसंत स्क्वायर माल (बिग बाजार माल), प्लॉट सं. ए, कम्यूनिटी सेंटर, सेक्टर-बी, पॉकेट-5, वसंत कुंज, नई दिल्ली - 110070. उम्मीदवार अपने आवेदन पीडीएफ फॉर्म में इस आईडी recruitments@serb.gov.in पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation