SECR, रायपुर ने रायपुर डिवीजन और वैगन रिपेयर शॉप / रायपुर में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार अधिकतम 25 जुलाई 2019 तक आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
रोजगार सूचना नं E/PB/R/Rectt/Act Appr./01/2019-20; dated – 26.06.2019
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि: 26 जून 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 जुलाई 2019 से 18.00 जुलाई 2019 तक
रिक्ति विवरण:
पदों की संख्या: पद का नाम:
कुल रिक्तियां - 413 अप्रेंटिस पद
A. रायपुर डिवीजन - कुल 255
1. वेल्डर - 28 पद
2. कारपेंटर - 23 पद
3. टर्नर – 23 पद
4. फिटर - 87 पद
5. इलेक्ट्रीशियन - 71 पद
6. स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) –02 पद
7. स्टेनोग्राफर (हिंदी) - 02 पद
8. पेंटर –03 पद
9. एच एस इंस्पेक्टर - 03 पद
10 कंप्यूटर ऑपरेटर - 05 पद
11. ऑफिस असिस्टेंट - 05 पद
B. वैगन रिपेयर शॉप / रायपुर - कुल 158 रिक्तियां.
1. फिटर - 69 पद
2. वेल्डर - 69 पद
3. इलेक्ट्रीशियन - 09 पद
4. मशीनिस्ट - 05 पद
5. एम.एम.व्हीकल - 03 पद
6. टर्नर - 03 पद
पात्रता मानदण्ड:
शैक्षणिक योग्यता:
अप्रेंटिस - (1) 10 + 2 शिक्षा प्रणाली के तहत या 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष होना चाहिए.
(2) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई कोर्स किया होना चाहिए.
आयु सीमा:
अप्रेंटिस - 15 - 24 साल
नोट: सरकारी मानदंड के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में आयु में छूट का प्रावधान.
ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीएफ | |
ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक | |
ऑफिशियल वेबसाइट |
आवेदन कैसे करें:
पात्र अभ्यर्थी अप्रेंटिसशिप अवसरों को पाने के लिए सरकार के आधिकारिक आवेदन पत्र (http://www.apprenticeship.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2019 तक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation