एसएससी ने अंतत: एसएससी सीजीएल 2015 परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए विभागों से सम्बंधित वरीयता ग्रुप 'एच', 'एक्स' और 'वाई' के आवंटन के लिए विवरण जारी किया है.
एसएससी सीजीएल 2015 का परिणाम 29 जून 2016 को घोषित की गई थी. कुल 4, 502 और 103 उम्मीदवारों का चयन क्रमश: 'एच', 'एक्स' और 'वाई' के लिए किया गया था.
जबकि वरीयता 'एच',अन्य मंत्रालयों/ विभागों / संगठनों में असिस्टेंट के लिए है (ग्रेड पे रुपये 4600) के लिए है तो ग्रुप 'एक्स' सीजीए व अन्य विभागों में अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट पदों के लिए है. इसी प्रकार ग्रुप 'वाई' सीएससीएस कैडर के अंतर्गत केंद्र सरकार/मंत्रालय/और अन्य विभागों में यूडीसी के लिए है.
एसएससी ने चयनित उम्मीदवारों के लिए विभागों के आवंटन में एक विशेष पैटर्न का पालन किया है. उम्मीदवारों को मेरिट क्रम में व्यवस्थित करने के दौरान पहले क्षैतिज केटेगरी को फिर वर्टीकल केटेगरी को आवंटित किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation