{OUT} SSC GD Bharti Notification 2025: जीडी कांस्टेबल में 39 हजार पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, ये रहा Link

Sep 6, 2024, 10:55 IST

SSC GD Bharti Notification 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना 5 सितम्बर को जारी हो गई है. इस बार ये भर्तियाँ 39481 पदों पर हो रहीं हैं. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, रिक्तियां, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, पंजीकरण विवरण आदि की जांच कर सकते हैं।

SSC GD Bharti Notification 2025 OUT: एसएससी जीडी में 39 हजार पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, ये रहा लिंक
SSC GD Bharti Notification 2025 OUT: एसएससी जीडी में 39 हजार पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, ये रहा लिंक

SSC GD Notification  PDF 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती2025 की अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आवेदन की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर 2024 हैं. ये भर्तियाँ 39481 पदों पर की जानी है. इस बार पुरुषों की भर्तियाँ 35612 पदों पर और महिलाओं की भर्तियाँ 3869 पदों पर की जा रही हैं. उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी यहाँ चेक कर सकते हैं.             

ये भर्तियाँ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स (AR) के तहत 39481 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की थी।

Also Read

एसएससी जीडी सिलेबस 2025  
एसएससी जीडी सैलरी 2025 
एसएससी जीडी Mock Test 2025  

SSC GD अधिसूचना 2025

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना 5 सितम्बर को जारी हो गई है। ये भर्तियाँ 39481 पदों पर हो रही हैं.  अधिसूचना में शैक्षणिक योग्यता, रिक्तियां, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, पंजीकरण से जुड़ी सभी डिटेल्स शामिल होगी, अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक से अपनी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.  

                                                                       SSC GD Notification 2024-25 अधिसूचना 

एसएससी जीडी आवेदन लिंक 2025

आयोग ने विस्तृत सूचना के साथ आवेदन लिंक भी सक्रिय कर दिया है। आवेदन लिंक 5 सितंबर से 14 अक्टूबर तक उपलब्ध है। हालांकि, आवेदन को 5 से 7 नवंबर तक संपादित किया जा सकता है। आवेदन भरने और पंजीकरण के लिए लिंक नीचे दिया गया है:

एसएससी जीडी आवेदन लिंक 2025  

SSC GD 2025: हाईलाइट्स    

एसएससी जीडी सिलेबस 2024-25 हाइलाइट्स

परीक्षा निकाय 

एसएससी 

पोस्ट नाम

जनरल ड्यूटी कांस्टेबल ( SSC GD Constable)

रिक्तियों की संख्या 

39481   

अधिसूचना जारी होने की तारीख  

5 सितम्बर 2024  

आवेदन शुरू होने की तारीख 

5 सितम्बर 2024  

आवेदन की आखिरी तारीख 

14 अक्टूबर 2024 (संभावित)  

परीक्षा की अवधि

60 मिनट (1 घंटा)

अधिकतम अंक

160 अंक

चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  • चिकित्सा परीक्षण (एमई)

अंकन योजना

2 अंक

नकारात्मक अंकन

0.50 अंक

SSC GD Notification 2025: पदों का विवरण 

SSC GD Notification 2025: कौन सी फोर्सेज में होगी भर्ती 

  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)
  • सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ)
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)

SSC GD Recruitment 2024: पात्रता 

एसएससी जीडी 2024 - 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दिए गए मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • आयु: आयु की गणना के लिए निर्णायक तिथि 14-07-1988 के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय ज्ञापन संख्या 14017/70/87-स्था.(आरआर) के प्रावधानों के अनुसार 01-01-2025 निर्धारित की गई है। तदनुसार, अभ्यर्थी की आयु 01-01-2025 को 18-23 वर्ष होनी चाहिए (अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02-01-2002 से पहले और 01-01-2007 के बाद न हुआ हो)।
  • शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा
  • शारीरिक मानक: ऊंचाई, वजन, छाती का विस्तार और दौड़ने के लिए वांछित शारीरिक मानक होने चाहिए।
  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक

SSC Gd 2025: आवेदन शुल्क क्या है?

आवेदन शुल्क क्या है? सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC GD Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

एसएससी जीडी 2025 की पूरी भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और अंत में मेडिकल टेस्ट।

  • चरण 1- लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित)
  • चरण 2- शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
  • चरण 3- शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  • चरण 4- मेडिकल टेस्ट

SSC GD Recruitment 2024: एग्जाम पैटर्न 

ऑनलाइन परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा जिसमें 80 प्रश्न होंगे जिनमें से प्रत्येक में 2 अंक होंगे, जिनकी संरचना नीचे सूचीबद्ध है:

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा अवधि

सामान्य बुद्धि एवं तर्क

20

40

60 मिनट

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता

20

40

प्रारंभिक गणित

20

40

अंग्रेजी/हिन्दी

20

40

कुल

80

160

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025

एसएससी जीडी कांस्टेबल एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो सीएपीएफ में कांस्टेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाती है। सीएपीएफ, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2025 में राइफलमैन (जीडी) के तहत भर्ती कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)/दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) के माध्यम से की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कांस्टेबल अप्लाई ऑनलाइन 2025 लिंक का उपयोग करके खुद को पंजीकृत करना होगा।

 SSC GD भर्ती 2025: GD कांस्टेबल का वेतन क्या है?

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। इसमें भत्ते और अतिरिक्त वेतन शामिल होंगे। CGHS और CGEGIS जैसे अंशदायी निधियों के लिए लगभग 2,369 रुपये की कटौती के बाद इन-हैंड वेतन लगभग 23,527 रुपये प्रति माह होगा।

SSC GD Constable 2025:फिजिकल परीक्षा 

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में निम्नलिखित दौड़ शामिल है। उम्मीदवारों को निम्नलिखित समय सीमा के भीतर दौड़ उत्तीर्ण करनी होगी:

केटेगरी 

पुरुष 

महिला 

दौड़ 

24 मिनट में 5 किमी

8 ½ मिनट में 1.6 किमी

दौड़ 

7 मिनट में 1.6 किमी

5 मिनट में 800 मीटर

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News