SSC GD Constable Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Physical Endurance Test (PET और Physical Standard Test (PST) का परिणाम अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. PET PST में कुल 1,75,370 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. वे सभी उम्मीदवार जो SSC जीडी कांस्टेबल PET/PST परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssp.in.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए SSC GD कांस्टेबल PET / PST परिणाम का लिंक भी नीचे दिया गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से मेडिकल परीक्षा के लिए चयनित किये गये पुरुष और महिला चयनित उम्मीदवारों की सूची देख सकते हैं.
चयनित उम्मीदवारों को अब विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) के लिए उपस्थित होना होगा. कुल 1,75,370 उम्मीदवारों को PET/PST परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से 130123 पुरुष उम्मीदवार हैं और 20425 महिला उम्मीदवार हैं.
SSC GD कांस्टेबल PET PST में DME के लिए सफल महिला उम्मीदवारों की सूची
SSC GD कांस्टेबल PET PST में DME के लिए सफल पुरुष उम्मीदवारों की सूची
SSC GD कांस्टेबल PET PST रिजल्ट 2019 नोटिस
SSC ने सामान्य जिला क्षेत्र, नक्सल / मिलिटेंसी प्रभावित जिला क्षेत्र और सीमावर्ती जिला क्षेत्र के लिए आरक्षित रिक्तियों के खिलाफ योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवारों की कट-ऑफ की भी घोषणा की है.
SSC जल्द ही SSC जीडी मेडिकल की तारीख और स्थल की घोषणा करेगा. इसके अलावा, SSC जीडी डीएमई एडमिट कार्ड नोडल CAPF द्वारा अपनी वेबसाइट यानी http://crpf.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. जल्द ही एनएसएससी जीडी डीएमई नोडल सीएपीएफ द्वारा तय किया जाएगा.
SSC GD परीक्षा 2018, 1 मार्च से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. 5,35,169 उम्मीदवार PET / PST के लिए चयनित हुए थे. CAPF द्वारा SSC पीईटी / पीएसटी 13 अगस्त से 05 अक्टूबर 2019 तक आयोजित किया गया था जिसमें 3,83,860 उम्मीदवार शामिल हुए थे (337518 पुरुष और 46342 महिला थे).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation