स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2019 परीक्षा 'आंसर की' जारी की

Mar 1, 2019, 12:14 IST

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2019 के लिए 'आंसर की' जारी कर दी है. वह सभी उम्मीदवार जो जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा (टियर -1) में सम्मिलित हुए थे, वह 'आंसर की' चेक कर सकते हैं. 'आंसर की' एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है.

SSC Junior Hindi Translator Answer Key 2019 Released, Check @ssc.nic.in
SSC Junior Hindi Translator Answer Key 2019 Released, Check @ssc.nic.in

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2019 के लिए 'आंसर की' जारी कर दी है. वह सभी उम्मीदवार जो जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा (टियर -1) में सम्मिलित हुए थे, वह 'आंसर की' चेक कर सकते हैं. 'आंसर की' एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है.

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम, कंप्यूटर आधारित (CBT) 13 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी. यह 'आंसर की' अस्थायी है, जिन्हें एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

उम्मीदवारों को नीचे दिए गए लिंक पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. आवश्यक क्रिडेंसिअल प्रदान करने के बाद, वे अपनी वांछित 'आंसर की' प्राप्त कर सकते हैं.

'आंसर की' में यदि कोई उत्तर गलत है तो उम्मीदवार 28 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक, ऑनलाइन माध्यम से आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उम्मिद्व्र को 100 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क भुगतान करना होगा.

उम्मीदवार अपने संबंधित रिस्पांस शीट्स का प्रिंट-आउट ले सकते हैं क्योंकि उपरोक्त निर्दिष्ट समय सीमा के बाद उपलब्ध नहीं होगा.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending