SSC MTS 2018 अधिसूचना अभी तक जारी नहीं, 10000+ वेकेंसी संभावित, आयोग के अपडेट्स का इंतजार

Dec 14, 2018, 13:12 IST

SSC MTS नॉन-टेक्निकल पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 10000+ वेकेंसी की घोषणा जल्द ही की जाएगी. कर्मचारी चयन आयोग के कैलेंडर के अनुसार 3 नवंबर 2018 को SSC MTS पदों के लिए अधिसूचना जारी किया जाना था, जिसमें अब विलम्ब हो गया है.

SSC MTS 2018 Notification Delayed for 10000+ Vacancies
SSC MTS 2018 Notification Delayed for 10000+ Vacancies

SSC MTS नॉन-टेक्निकल पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 10000+ वेकेंसी की घोषणा जल्द ही की जाएगी. कर्मचारी चयन आयोग के कैलेंडर के अनुसार 3 नवंबर 2018 को SSC MTS पदों के लिए अधिसूचना जारी किया जाना था, जिसमें अब विलम्ब हो गया है. हालांकि इस सम्बन्ध में SSC द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई अपडेट्स नही दिया गया है. कैलेंडर के अनुसार नॉन-टेक्निकल (MTS) की वेकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2018 तय है, हो सकता है जारी अधिसूचना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए.

पिछले वर्ष SSC द्वारा MTS नॉन-टेक्निकल के कुल 8300 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी किया गया था. खबर के अनुसार इस वर्ष आयोग द्वारा MTS (नॉन-टेक्निकल) के 10 हजार से भी अधिक पदों के लिए अधिसूचना जारी किये जाने की संभावना है.

वैसे उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास किया है और जिनकी आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच है वे MTS (नॉन-टेक्निकल) पदों हेतु आवेदन के लिए योग्य हैं.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा में 2 पेपर शामिल होंगे, पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न वहीँ पेपर-2 में डिसक्रिप्टिव प्रकार के प्रश्न होंगे. पेपर-1 ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होंगे, वहीँ पेपर-2 ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किये जायेंगे.

उम्मीदवारों के इंतजार की घड़ी आयोग द्वारा MTS पदों के लिए अधिसूचना जारी किये जाने के बाद ही ख़त्म होगी. अधिसूचना के जारी होने के शीघ्र बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Rojgar Samachar eBook

यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज

इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स


 

SSC में मल्टी-टास्किंग(नॉन-टेक्निकल) स्टाफ के 8300 पदों की निकली वेकेंसी, 30 जनवरी तक करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग(नॉन-टेक्निकल) स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 30 जनवरी 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की आरम्भ तिथि- 31 दिसंबर 2016

आवेदन की अंतिम तिथि- 30 जनवरी 2017

परीक्षा की तिथि- 16 अप्रैल 2017, 30 अप्रैल 2017, 07 मई 2017

पदों का विवरण:

कुल रिक्त पद- 8300 पद

सीआर- 325 पद

ईआर- 634 पद

केकेआर- 666 पद

एनआर- 3186 पद

एनईआर- 226 पद

एनडबल्यूआर- 534 पद

एमपीआर- 536 पद

एसआर- 705 पद

डबल्यूआर- 1488 पद

मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है.

आयु सीमा:

उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आयु की गणना 1 अगस्त 2017 के आधार पर की जाएगी.

वेतनमान:

पे बैंड-1(5200-20200 रुपया)+ग्रेड पे 1800 रुपया(7वें वेतन आयोग के नये पे स्केल मेट्रिक्स के अनुसार नया वेतन)

परीक्षा पैटर्न:

परीक्षा का आयोजन पेपर-1 एवं पेपर-2 के रूप में दो चरणों में होगा. पेपर-1 में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्नपत्र होंगे एवं पेपर-2 वर्णनात्मक प्रकार के होंगे. पेपर-1 एवं पेपर-1 के सम्बन्ध में नीचे तालिका में जानकारी दी जा रही है-

पेपर- 1

विषय

अधिकतम अंक

सामान्य उम्मीदवारों के लिए कुल अवधि/समय

कुल अवधि/ दृष्टिहीन विकलांग/सेरेब्रल पल्सी उम्मीदवारों के लिए

सामान्य बुद्धि
और तर्क
(25 प्रश्न)

25

2 घंटा-

10.00 A.M. से 12.00

(9.30 A.M. के बाद प्रवेश निषेध)

या

2:00 PM से 4:00 PM

(1.30

P.M. के पास प्रवेश निषेध)

 

2 घंटा 40 मिनट

10.00 A.M. से 12.40 PM

(9.30 A.M. के बाद प्रवेश निषेध)

या

2:00 PM से  4:40 PM

(1.30

P.M. के पास प्रवेश निषेध)

 

अंकीय
योग्यता
(25 प्रश्न)

25

सामान्य अंग्रेजी
(50 प्रश्न)

50

जनरल अवेयरनेस
(50 प्रश्न)

50

पेपर-2

विषय

अधिकतम अंक

सामान्य उम्मीदवारों के लिए कुल अवधि/ समय

कुल अवधि/ दृष्टिहीन विकलांग/सेरेब्रल पल्सी उम्मीदवारों के लिए

लघु निबंध/पत्र संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल अंग्रेजी या किसी भी अन्य भाषा में.

50

30 मिनट

45 मिनट

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों हेतु आवेदन करेंगे उन्हें 16, 30 अप्रैल 2017 एवं 07 मई 2017 को आयोजित किये जाने वाले लिखित भर्ती परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. वैसे उम्मीदवार जो पेपर-1(लिखित परीक्षा) में सफल घोषित किये जायेंगे उन्हें क्वालीफायिंग प्रकार का एक विवरणात्मक पेपर देना होगा जिसके तहत बेसिक लैंग्वेज स्किल जाँच की जाएगी. हालाँकि अभी तक इस विवरणात्मक प्रकार के पेपर के आयोजित किये जाने की तिथि घोषित नही की गयी है, परन्तु आयोग द्वारा इसे समय समय के अन्दर घोषित कर दिया जायेगा. लिखित परीक्षा जो पेपर-1 होगा उसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे एवं पेपर-2 विवरणात्मक प्रकार के होंगे.

उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. उम्मीदवार के पेपर-1 में पास अंक प्राप्त कर लेने के बाद उसे पेपर-2 में शामिल होने के लिए योग्य माना जायेगा.

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एसएससी के वेबसाइट http://ssconline.nic.in पर जाकर 30 जनवरी 2017 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News